25 सेकेंड में गटक गए कैचअप की बॉटल
आमतौर हम कैचअप किसी खाने के साथ जायेका बढ़ाने के लिए खाते हैं। इस शख्स ने बिना किसी खाने की चीज के साथ इस पूरे आधे किलो की सौस की बॉटल को गटक गया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिनेश शिवनाथ उपाध्याय (Dinesh Shivnath Upadhyay) कैचअप ने जो काम किया है वह हर कोई नहीं कर सकता। जी हां, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि निदेश शिवनाथ ने बॉटल में स्ट्रॉ लगाकर मात्र 25.37 सेकेंड में 396 ग्राम की कैचअप की बॉटल को खत्म कर दिया।
यह भी पढ़े :— छात्र ने बनाया अनोखा सॉफ्टवेयर, भीड़ में बिना मास्क वालों को पकड़ेगा, भेजेगा ई—चालान
गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाने की थी चाहत
दिनेश की गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड (Guiness Book of Record) में अपना नाम दर्ज कराने की चाहत थी। इसके अलावा आपको ये बात जानकर काफी हैरानी होगी की दिनेश शिवनाथ उपाध्याय ने और भी ऐसे कई रिकॉर्ड बनाए हैं जिससे उन्होंने अपनी हुनर के जरिए सबका मुंह बंद कर दिया है।
कई रिकॉर्ड किए अपने नाम
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वह पहले से ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपने लिए एक नाम बनाना चाहते थे। दिनेश ने केचप पीने का भी रिकॉर्ड बनाया है, मुंह में जलती हुई मोमबत्ती डालकर, 1 मिनट में 73 अंगूर खाए, 3 मिनट में दूसरों की तुलना में अधिक नारंगी छील रहे हैं। इन सभी रिकॉर्डों के कारण लोगों ने उसका नाम Maximouth बना दिया।