scriptकैचअप पीकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग | Dinesh Shivnath Upadhyay makes world record of drinking ketchup | Patrika News
हॉट ऑन वेब

कैचअप पीकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग

मुंबई के दिनेश शिवनाथ उपाध्याय ने सबसे कम समय में टमाटर केचप पीने का विश्व रिकॉर्ड बनाया है। दिनेश सिर्फ 26 सेकंड में एक केचप की बोतल खाली कर देते हैं।

Dec 17, 2020 / 04:07 pm

Shaitan Prajapat

Dinesh Shivnath Upadhyay

Dinesh Shivnath Upadhyay

नई दिल्ली। इस दुनिया में कई ऐसे है जो अपनी अजीबोगरीब हरकतों के लिए काफी मशहूर है। ये लोग अपनी जान की परवाह किए बिना कुछ भी कर गुजरने के लिए हमेशा तैयार रहते है। कई ऐसे लोग है अपने हुनर के लिए काफी मशहूर है। इनमें कुछ लोग अपनी कला के लिए दुनियाभर में जाने जाते है। आज आपको एक ऐसे ही शख्स के बारे में बताने जा रहे है। मुंबई के रहने वाले दिनेश शिवनाथ उपाध्याय ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिसको देखने के बाद भी यकीन करना मुश्किल है।

25 सेकेंड में गटक गए कैचअप की बॉटल
आमतौर हम कैचअप किसी खाने के साथ जायेका बढ़ाने के लिए खाते हैं। इस शख्स ने बिना किसी खाने की चीज के साथ इस पूरे आधे किलो की सौस की बॉटल को गटक गया। इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि दिनेश शिवनाथ उपाध्याय (Dinesh Shivnath Upadhyay) कैचअप ने जो काम किया है वह हर कोई नहीं कर सकता। जी हां, आपको यह जानकर हैरानी होगी कि निदेश शिवनाथ ने बॉटल में स्ट्रॉ लगाकर मात्र 25.37 सेकेंड में 396 ग्राम की कैचअप की बॉटल को खत्म कर दिया।

यह भी पढ़े :— छात्र ने बनाया अनोखा सॉफ्टवेयर, भीड़ में बिना मास्क वालों को पकड़ेगा, भेजेगा ई—चालान

 

गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड बनाने की थी चाहत
दिनेश की गिनीज बुक ऑफ रिकॉर्ड (Guiness Book of Record) में अपना नाम दर्ज कराने की चाहत थी। इसके अलावा आपको ये बात जानकर काफी हैरानी होगी की दिनेश शिवनाथ उपाध्याय ने और भी ऐसे कई रिकॉर्ड बनाए हैं जिससे उन्होंने अपनी हुनर के जरिए सबका मुंह बंद कर दिया है।

 

https://youtu.be/bVHt7Sxr9Ro

कई रिकॉर्ड किए अपने नाम
आपको यह जानकर हैरानी होगी कि वह पहले से ही गिनीज बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड में अपने लिए एक नाम बनाना चाहते थे। दिनेश ने केचप पीने का भी रिकॉर्ड बनाया है, मुंह में जलती हुई मोमबत्ती डालकर, 1 मिनट में 73 अंगूर खाए, 3 मिनट में दूसरों की तुलना में अधिक नारंगी छील रहे हैं। इन सभी रिकॉर्डों के कारण लोगों ने उसका नाम Maximouth बना दिया।

https://www.dailymotion.com/embed/video/x7y52sx

Hindi News / Hot On Web / कैचअप पीकर बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड, वीडियो देख आप भी रह जाएंगे दंग

ट्रेंडिंग वीडियो