हॉट ऑन वेब

फेक अलर्ट: महिला ने दिया 17 बच्चों को एक साथ जन्म, मामला जान हर कोई हैरान

पोस्ट में दावा महिला अमेरिका की रहने वाली है
हर कोई फोटो को काफी शेयर कर रहा है
मामले की सच्चाई आपको हैरान कर देगी

Jun 21, 2019 / 05:46 pm

Prakash Chand Joshi

फेक अलर्ट: महिला ने दिया 17 बच्चों को एक साथ जन्म, मामला जान हर कोई हैरान

नई दिल्ली: अमूमन आपने देखा होगा कि जब कोई महिला प्रेग्नेंट ( pregnant women ) होती है तो वो एक बच्चे को जन्म देती है। लेकिन कई मामलों में देखा गया है कि महिला जुड़वा बच्चों को भी जन्म दे देती है। लेकिन क्या आपने कभी ये सुना ये देखा है कि किसी महिला ने एक साथ 17 बच्चों को जन्म दिया। चौंकिए मत हम ऐसा इसलिए कह रहे हैं क्योंकि एक वायरल ( viral ) पोस्ट में ऐसा दावा किया जा रहा है।

 

जान लीजिए क्या है मामला

दरअसल, सोशल मीडिया ( social media ) पर एक पोस्ट काफी वायरल हो रही है। इस वायरल पोस्ट में दावा किया जा रहा है कि कैथरीन ब्रिज नाम की एक अमेरिकी ( America ) महिला ने 17 बच्चों को एक साथ जन्म दिया है। उन्होंने ऐसा करके वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाया है। साथ ही दावा ये भी किया जा रहा है कि महिला ने जिन 17 बच्चों को जन्म दिया है वो सभी लड़के हैं। वायरल दो तस्वीरें हो रही है, जिसमें पहली फोटो में एक गर्भवती महिला का आसामान्य सा पेट नजर आ रहा है। वहीं दूसरी फोटो में एक पुरुष काफी सारे बच्चों के साथ बैठा है। वायरल पोस्ट के कैप्शन में लिखा है ’17 बच्चे पैदान करने वाली कैथरीन ब्रिज के नाम एक बार में सबसे ज्यादा बच्चे पैदा करने का वर्ल्ड रिकॉर्ड है।’

viral

ये है इस पोस्ट की सच्चाई

इस वायरल फोटो ( viral photo ) को लोग काफी शेयर कर रहे हैं। हालांकि, लोग ये मामला जानकर काफी हैरान भी हैं। चलिए आपको इस पोस्ट की सच्चाई बताते हैं। दरअसल, जिस पोस्ट में ये दावा किया जा रहा है कि अमेरिकी महिला कैथरीन ब्रिज ने एक साथ 17 बच्चों को जन्म नहीं दिया है। ये फोटो एक सामान्य तौर पर गर्भवती महिला की फोटो थी, जिसको एडिट किया गया है। दरअसल, फेसबुक ( Facebook ) पर शेयर की जा रही फोटो के साथ एक लिंक भी शेयर किया गया है और इस लिंक के खोलने पर जो आर्टिकल आ रहा है, उसमें साफ लिखा है कि ये काल्पनिक है। साथ ही बच्चों से घिरी महिला की तस्वीर एक कंपोजिट इमेज है और ये फोटो अलग-अलग फोटो को जोड़कर बनती है। ऐसे में ये साफ होता है कि ये वायरल पोस्ट पूरी तरह गलत है।

Hindi News / Hot On Web / फेक अलर्ट: महिला ने दिया 17 बच्चों को एक साथ जन्म, मामला जान हर कोई हैरान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.