इस वीडियो में आप सचिन पायलट (Sachin ) को पगड़ी पहनते हुए देखेंगे। सचिन स्टेज पर बैठे हैं और खुद को पगड़ी पहन रह हैं। इस वीडियो में खास बात ये है कि पगड़ी पहनते हुए सचिन पायलट की स्पीड, जिस वजह से ये वीडियो इतना वायरल हो रहा है। वीडियो को अगर आप देखें तो पगड़ी पहनने में सचिन पायलट मात्र 1 मिनट में ही पगड़ी पहन लेते हैं।
इस वीडियो को अब तक करीबन 22 हज़ार से ज्यादा लोग देख चुके हैं। वहीं आपको बता दें कि ये वीडिओ राजस्थान के जालौर का है। आपको बता दें कि 41 साल के सचिन पायलट कांग्रेस के जानेे माने नेताओॆं में से एक हैं। 2002 में सचिन पायलट ने कांग्रेस का हिस्सा बने थे।