घनी आबादी वाले इस गांव के एक पार्क में बना तुगलक शासनकाल का ये मकबरा दिल्ली के पर्यटन विभाग के खास स्मारकों की लिस्ट में भी शामिल है। गांव वालों की मानें तो बीते मार्च में कुछ लोगों ने मकबरे को गेरुए रंग में रंग दिया और अंदर मूर्तियों की स्थापित कर दिया गया। नियमों के मुताबिक लोगों द्वारा किया गया यह काम पूर्ण रूप से सिटीजन चार्टर का उल्लंघन है।
मामले के बारे में फिलहाल पुरातत्व विभाग ने कोई खास बातचीत नहीं की है। तो वहीं दिल्ली के डिप्टी सीएम ने कहा कि उन्हें इस बाबत कोई जानकारी नहीं मिली है। हालांकि उन्होंने विभाग से मामले की जांच कर रिपोर्ट मांगी है। मामला बाहर से देखने में बेशक ही ज़्यादा गंभीर न लग रहा हो, लेकिन यह आने वाले समय में एक गंभीर मुद्दा बन सकता है।