मेट्रो में कपल की हरकत देख भड़की ‘अम्मा जी’, लगाई फटकार दरअसल एक प्रेस कांफ्रेंस में सचिन से सवाल पूछा गया था कि क्या मुंबई सिर्फ मराठियों की है? इस पर तेंदुलकर ने कहा था कि मुंबई भारतियों की है। सचिन की यह बात बाल ठाकरे को नागवार गुजरी। बाल ठाकरे ने कहा था कि है कि सचिन राजनीति के मामले में बयानबाजी न करें। शिवसेना के मुखपत्र सामना में सचिन के नाम खुला खत लिखकर कहा था सचिन क्रिकेट ही खेंले और राजनीति की पिच पर बल्लेबाजी की कोशिश ना करें।
इतना ही नहीं बाल ठाकरे ने सचिन को धमकी भरे अंदाज में लिखा, क्रिकेट की पिच पर तूने जो कमाया उसे राजनीति की पिच पर मत गंवा। ऐसा प्रेमपूर्ण संकेत तुझे तेरे भले के लिए फिलहाल दे रहा हूं। तुम्हारे चौके छक्के पर लोग तालिया बजाते हैं, लेकिन मराठी जनमानस के न्याय अधिकार के मुद्दे पर अपनी जीभ को बैट बनाकर मराठियों को ठेस पहुंचाओगे तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मालूम हो कि बाल ठाकरे का आज के ही दिन साल 2012 को उनका निधन हो गया था। वे 86 साल के थे।