हॉट ऑन वेब

पुण्यतिथि : बाल ठाकरे ने सचिन तेंदुलकर को दी थी धमकी, कहा था मैदान तक ही रखें अपनी सोच

Bal Thackeray Death Anniversary : सचिन तेंदुलकर के खुद को मराठी होने से पहले भारतीय कहने पर भड़के थे बाल ठाकरे
बाल ठाकरे ने सचिन को राजनीति की पिच पर न आने की दी थी हिदायत

Nov 17, 2019 / 03:35 pm

Soma Roy

नई दिल्ली। शिवसेना के संस्थापक बाल ठाकरे ( Bal Thackeray ) भले ही कभी प्रत्यक्ष रूप से राजनीति में सक्रिय न रहे हो, लेकिन इस क्षेत्र में उनकी काफी पैठ थी। एनडीए पर अपनी हुकूमत चलाने से लेकर मराठी जन मानस में अपनी छवि अच्छी रखने में बाला साहेब ठाकरे का कोई जवाब नहीं था। उनकी तीखी टिप्पणी ने कई बार बड़े-बड़े दिग्गजों को घायल किया है। आज उनकी पुण्यतिथि पर हम आपको एक ऐसे ही वाक्ये के बारे में बताएंगे, जब उन्होंने क्रिकेट के सरताज सचिन तेंदुलकर ( Sachin Tendulkar ) को खत लिखकर चेतावनी दी थी।
मेट्रो में कपल की हरकत देख भड़की ‘अम्मा जी’, लगाई फटकार

दरअसल एक प्रेस कांफ्रेंस में सचिन से सवाल पूछा गया था कि क्या मुंबई सिर्फ मराठियों की है? इस पर तेंदुलकर ने कहा था कि मुंबई भारतियों की है। सचिन की यह बात बाल ठाकरे को नागवार गुजरी। बाल ठाकरे ने कहा था कि है कि सचिन राजनीति के मामले में बयानबाजी न करें। शिवसेना के मुखपत्र सामना में सचिन के नाम खुला खत लिखकर कहा था सचिन क्रिकेट ही खेंले और राजनीति की पिच पर बल्लेबाजी की कोशिश ना करें।
इतना ही नहीं बाल ठाकरे ने सचिन को धमकी भरे अंदाज में लिखा, क्रिकेट की पिच पर तूने जो कमाया उसे राजनीति की पिच पर मत गंवा। ऐसा प्रेमपूर्ण संकेत तुझे तेरे भले के लिए फिलहाल दे रहा हूं। तुम्हारे चौके छक्के पर लोग तालिया बजाते हैं, लेकिन मराठी जनमानस के न्याय अधिकार के मुद्दे पर अपनी जीभ को बैट बनाकर मराठियों को ठेस पहुंचाओगे तो इसे बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। मालूम हो कि बाल ठाकरे का आज के ही दिन साल 2012 को उनका निधन हो गया था। वे 86 साल के थे।

Hindi News / Hot On Web / पुण्यतिथि : बाल ठाकरे ने सचिन तेंदुलकर को दी थी धमकी, कहा था मैदान तक ही रखें अपनी सोच

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.