हॉट ऑन वेब

एक रोटी के लिए बुजुर्ग सास को पीटती थी बहू, जानिए फिर क्या हुआ

हरियाणा से रिश्तों को तार-तार कर देने वाली घटना सामने आई है। हर मां अपने बेटे की शादी का सपना संजोती है, लेकिन जब बहू आकर उसी मां के साथ बुरा व्यवहार करती है तो रिश्तों का तार-तार होना स्वभाविक है। ऐसी ही एक जुल्मी बहू ने एक रोटी के लिए अपनी बुजुर्ग सास की पिटाई कर डाली।

Mar 29, 2022 / 11:58 am

धीरज शर्मा

Daughter In Law Arrested For Beating Old Age Mother In Law

हरियाणा के सोनीपत (Sonipat) जिले से दिल को झकजोर देने वाली खबर सामने आई है। यहां के गांव सांदल खुर्द से सास बहू के रिश्ते को तार-तार कर देने वाला मामले ने हर किसी को सोचने पर मजबूर कर दिया है। दरअसल अपनी सास को ना पसंद करने वाली बहू ने महज एक रोटी के लिए मां जैसे सास की पिटाई कर डाली। आपसी झगड़े में बहू के अपनी बुजुर्ग सास को पीटने और धक्कामुक्की करने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। जिसने इस वीडियो को देखा दंग रह गया। भला कोई एक रोटी के लिए इतनी बुजुर्ग मांग जैसे सास को कैसा मार सकता है।

वीडियो के वायरल होने के बाद मामला सोनीपत पुलिस तक भी पहुंचा। शिकायत मिलने के बाद पुलिस ने बुजुर्ग सास की शिकायत पर उसकी बहू को गिरफ्तार कर लिया है।

यही नहीं पुलिस ने आरोपी बहू के भाई और मां के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करते हुए उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।

यह भी पढ़ें – IRCTC के साथ शुरू करें खुद का बिजनेस, हर महीने होगी मोटी कमाई, जानिए तरीका

https://twitter.com/hashtag/Haryana?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

ये है मामला

दरअसल सोनीपत की निवासी एक बहू ने अपनी 75 वर्षीय सास के साथ धक्का-मुक्की की और उसके साथ मारपीट की। ये बदसलूकी सास की ओर से महज एक रोटी मांगने और उस पर उठे विवाद की वजह से हुई।

इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, हालांकि वीडियो सामने आने के बाद सोनीपत राजलू गढ़ी पुलिस चौकी ने आरोपी बहू मनीषा, उसके भाई हरकेश और मनीषा की मां के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर लिया है, लेकिन इस घटना ने रिश्तों को शर्मसार जरूर किया है।

मीडिया के सामने बुजुर्ग सास ने आपने साथ हो रही ज्यादती को भी बयां किया। बुजुर्ग सास ने कहा कि, ‘मेरी बहू मुझे शुरुआत से ही खाना नहीं दे रही थी, जिसके बाद मैंने अलग रहना ठान लिया और उसके बाद भी वह मेरे साथ मारपीट करती है।

मेरे साथ बुरा व्यवहार करती है। मैं अपने बेटे से अलग रह रही हूं लेकिन उसके बावजूद भी वह मुझे जीने नहीं देती।’ सास के मुताबिक वे बुढ़ापा पेंशन के जरिए अपना गुजारा करती हैं। इसके अलावा कुछ पैसा मजदूरी करके के भी मिलता है, जिससे गुजारा चलता है।


इस मामले की जांच कर रहे बड़ी थाना प्रभारी देवेंद्र कुमार के मुताबिक गांव सांदल खुर्द की रहने वाली एक 75 साल की इशवंती नाम की महिला ने हमें शिकायत दी थी कि, उसकी बहू मनीषा और उसके परिजन उसके साथ मारपीट कर रहे हैं। इस शिकायत के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

यह भी पढ़ें – करोड़ों में लगी इस ऊंट की बोली, जानिए क्या है खासियत

Hindi News / Hot On Web / एक रोटी के लिए बुजुर्ग सास को पीटती थी बहू, जानिए फिर क्या हुआ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.