इंदौर के एसपी राजेश सहाय दिन भर अपनी वर्दी पहने फील्ड का काम करते हैं और जैसे ही पुलिस की ड्यूटी खत्म होती है इसके बाद वो डॉक्टर बन दूसरी ड्यूटी निभाने लग जाते हैं। एसपी राजेश सहाय पुलिस की व्यवस्थाओं पर ध्यान रखने के साथ संक्रमित पुलिसकर्मियों का इलाज भी कर रहे हैं पुलिस होने के साथ साथ एसपी राजेश एक क्वालिफाइड डॉक्टर भी हैं। पुलिस सेवा में आने से पहले उन्होंने एमबीबीएस और एमडी की डिग्री हासिल की थी। जो ज बड़े ही काम रही है।
इंदौर पुलिस लाइन में कोविड प्राथमिक उपचार केंद्र संचालित है। यहां पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों को कोरोना के हल्के लक्षण के बाद भर्ती किया जाता है। पहले इस पुलिस लाइन में केवल एक ही डॉक्टर की व्यवस्था थी लेकिन जब कोरोना संक्रमित लोगों के केस तेजी से बढ़ने लगे तब सहाय ने डॉक्टर की ड्यूटी को भी निभाने का फैसला किया। और अब सहाय के लिए रोज कोरोना से संक्रमित पुलिसकर्मियों और उनके परिजनों का इलाज करना उनकी रूटीन का हिस्सा बन चुका है। सुबह से लेकर शाम तक वो पुलिस की ड्यूटी करते हैं इसके बाद डाक्टर बन कोरोना पीड़ितों का इलाज करने में जुट जाते है।