पीदोने के अनुसार सामान्य दिनों में इतनी शिकायतें नहीं आतीं। घर से ही ऑनलाइन काम कर रही महिलाओं पर जिम्मेदारियों का बोझ ज्यादा बढ़ गया है। इससे उनमें अवसाद, निराशा व थकावट जैसी समस्याएं भी बढ़ रही हैं। जिन परिवारों में पहले से ही तनाव था वहां स्थिति और खराब होती जा रही है।
वहीं हर रोज घरेलू हिंसा की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए इटली सरकार ने यूपोल (YouPol) एप लॉन्च किया है। इसमें किसी भी प्रकार के उत्पीड़न की रिपोर्ट दर्ज कराई जा सकती है। इसके अलावा फोन पर भी काउंसिलिंग की जा रही है। इटली में बढ़ते कोरोनावायरस के मामलों को देखते हुए देश के प्रधानमंत्री गिउसेप कोंटे की सरकार ने कहा है कि इटली के नागरिक बहुत लंबे समय तक लॉकडाउन के लिए तैयार रहें। सरकार ने कहा है कि आर्थिक चुनौतियों और दैनिक जीवन की मुश्किलों के बावजूद यहां लॉकडाउन को धीरे-धीरे ही हटाया जाएगा।