स्टीव जॉब्स का बनाया पहला Apple कम्प्यूटर होगा नीलाम, कीमत 3 करोड़ 39 लाख रुपए
एक रिपोर्ट के मुताबिक भारत में कोरोना संक्रमण (CoronaVirus) के 107 मामले सामने आए हैं और 2 लोगों की मौत हो चुकी है। वहीं उत्तर प्रदेश में कोरोना के 13 मामले सामने आए हैं। इसके बाद यूपी सरकार नने आदेश दिया है कि आगरा, नोएडा गाजियाबाद, लखनऊ समेत 11 जिलों में मॉल, सिनेमा, क्लब, 31 मार्च तक बंद रहेंगे। इन सब के बीच एक खबर और सामने आ रही है जिसने सभी को हैरत में डाल दिया है। दरअसल, मुज़फ़्फ़रपुर (Muzaffarpur) के कोर्ट में चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) और राजदूत सन बेई डोंग के खिलाफ शिकायत दर्ज हुई है। इन पर आरोप लगा है कि इन्होंने कोरोना वायरस बनाकर इसे पूरे विश्व में फैलाया है। कोरोना की मदद से इनका मकसद पूरी दुनिया को डराना और दहशत में डालना है।
राष्ट्रपति शी चिनफिंग (Xi Jinping) के खिलाफ ये शिकायत अधिवक्ता सुधीर ओझा (advocate Sudheer Kumar Ojha) ने किया है। सुधीर का कहना है कि शी चिनफिंग (Xi Jinping) ने जानबूझकर साजिश के तहत कोरोना वायरस बनावाया है। इनका मकसद पूरे विश्व को दहशत कायम करने का है। जिसके चलते मैंने आईपीसी की 269,270,109,120 B के तहत केस दर्ज कराया है। सुधीर ने बताया की कोर्ट ने मेरे द्वारा की शिकायत को मंजूर कर लिया है। कोर्ट ने सुनवाई की अगली तिथि 11 अप्रैल 2020 रखी है।