जो वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है उसमें बीच रोड पर कोबरा ( Cobra ) और नेवले ( Mangoose ) को आपस में भिड़ते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में दोनों को एक दूसरे के पर भयंकर वार करते देखा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कोबरा बीच रोड पर रेंग रहा है और उसी वक्त एक नेवला वहां आ जाता है।
एक बाल्टी के लिए मर-मिटे थे दो हजार से ज्यादा सैनिक, दो साम्राज्यों के बीच छिड़ा था भीषण युद्ध
कोबरा अपने जानी दुश्मन नेवले को देखकर उस पर वार करना शुरू कर देता है। लेकिन नेवला भी हार नहीं मानता और डटकर कोबरा का सामना करता है। आखिर में नेवला कोबरा का मुंह पकड़ लेता है। जिसके बाद नेवला वहां से निकल जाता है। नेवला अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाता है और वहां से बचकर भाग जाता है।
कोरोना से भी नहीं डरे लोग, पॉल्टी फॉर्म से फ्री में लूट ले गए 5 हजार मुर्गे
एक मिनट का यह वीडियो इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंन लिखा, ”सांप को मारने की कोशिश करना कोई आसान बात नहीं है। लेकिन नेवलों के पास अपने खास पैंतरें होते है। लाखों सालों से उनके साथ रहने के बावजूद वो इसको मारने में कामयाब होते आए हैं। आप भी देखिए कैसे नेवले ने अपने जबड़े से कोबरा को नीचे ला दिया।