scriptसड़क के बीचोबीच हुआ नेवले और कोबरा का भयंकर युद्ध, Video में देखें आखिर किस के हाथ लगी बाजी | Cobra mangoose deadly fight | Patrika News
हॉट ऑन वेब

सड़क के बीचोबीच हुआ नेवले और कोबरा का भयंकर युद्ध, Video में देखें आखिर किस के हाथ लगी बाजी

सड़क के बीच में भिड़ गए कोबरा ( Cobra ) और नेेवला ( Mangoose )
सोशल मीडिया ( Social Media ) पर वायरल हुआ वीडियो

Mar 17, 2020 / 11:05 am

Piyush Jayjan

Cobra mangoose deadly fight

Cobra mangoose deadly fight

नई दिल्ली। सोशल मीडिया ( Social Media ) पर आए दिन जंगल की अनोखी दुनिया के हैरान कर देने वाले वीडियो वायरल होते रहते है। ऐसा ही एक ओर दिलचस्प वीडियो आजकल लोगों को खूब लुभा रहा है। यह वीडियो लोगों को इतना पसंद आ रहा है कि इसे सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है।

जो वीडियो सोशल मीडिया पर छाया है उसमें बीच रोड पर कोबरा ( Cobra ) और नेवले ( Mangoose ) को आपस में भिड़ते हुए देखा जा सकता है। वीडियो में दोनों को एक दूसरे के पर भयंकर वार करते देखा गया। वीडियो में देखा जा सकता है कि कोबरा बीच रोड पर रेंग रहा है और उसी वक्त एक नेवला वहां आ जाता है।

एक बाल्टी के लिए मर-मिटे थे दो हजार से ज्यादा सैनिक, दो साम्राज्यों के बीच छिड़ा था भीषण युद्ध

https://twitter.com/susantananda3/status/1239550733000650752?ref_src=twsrc%5Etfw

कोबरा अपने जानी दुश्मन नेवले को देखकर उस पर वार करना शुरू कर देता है। लेकिन नेवला भी हार नहीं मानता और डटकर कोबरा का सामना करता है। आखिर में नेवला कोबरा का मुंह पकड़ लेता है। जिसके बाद नेवला वहां से निकल जाता है। नेवला अपनी जान बचाने में कामयाब हो जाता है और वहां से बचकर भाग जाता है।

कोरोना से भी नहीं डरे लोग, पॉल्टी फॉर्म से फ्री में लूट ले गए 5 हजार मुर्गे

एक मिनट का यह वीडियो इंडियन फॉरेस्ट ऑफिसर सुशांत नंदा ने शेयर किया है। जिसके कैप्शन में उन्होंन लिखा, ”सांप को मारने की कोशिश करना कोई आसान बात नहीं है। लेकिन नेवलों के पास अपने खास पैंतरें होते है। लाखों सालों से उनके साथ रहने के बावजूद वो इसको मारने में कामयाब होते आए हैं। आप भी देखिए कैसे नेवले ने अपने जबड़े से कोबरा को नीचे ला दिया।

Hindi News / Hot On Web / सड़क के बीचोबीच हुआ नेवले और कोबरा का भयंकर युद्ध, Video में देखें आखिर किस के हाथ लगी बाजी

ट्रेंडिंग वीडियो