…तो इसलिए वकील पहनते हैं काला कोट और सफेद रंग की शर्ट
एक मीडिया रिपोर्ट में एक वेबसाइट का हवाला देकर दावा किया गया है कि रेहाना ने बकरीद के मौके पर ये फेसबुक पोस्ट लिखी थी। पोस्ट में सुल्ताना ने लिखा था- ”पाकिस्तान के जश्न का समर्थन करने के लिए आज बीफ खाया। मैं जो खाती हूं, वह मेरी टेस्टबड्स पर निर्भर करता है।’ रेहना ने पोस्ट की पुष्टि करते हुए कहा कि वह पोस्ट उसने ही की थी। लेकिन उसने इस बात का खंडन किया है कि ये पोस्ट हाल की ही है।
रेहना के मुताबिक, उसने ये पोस्ट तब किया था जब जून 2017 में भारत-पाकिस्तान मैच के दौरान विराट कोहली शून्य पर आउट हो गए थे। उसका कहना है कि एक हताश क्रिकेट फैन के नाते उसने ये पोस्ट किया था और गलती का एहसास होने पर कुछ देर में हटा भी दिया था। गौरतलब है कि पिछले महीने ही रेहाना सुल्ताना और नौ अन्य के खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज किया था। एक सामाजिक कार्यकर्ता के रूप में रेहना ने आरोप लगाया है कि ऐसा इसलिए किया जा रहा है ‘ताकि मेरे अच्छे कामों पर पर्दा डाला जा सके।’ फिलहाल, गुवाहाटी पुलिस कमिश्नर इस मामले को देख रहे हैं।