हैकर्स के इस कदम की वजह से अभिभावकों में खासी नाराज़गी है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूके और रूस में कार्टून नेटवर्क पूरे वीकेंड हैक रहा। वेबसाइट के हैक हुए देशों में अफ्रीका, अरब, ब्राजील , चेक रिपब्लिक, डेनमार्क , जर्मनी, हंगरी, इटली, मैक्सिको , नीदरलैंड्स, नॉरवे, पोलैंड, रोमानिया, रूस और तुर्की हैं।
धन सिंह गुर्जर ने शुरू किया था देश का पहला स्वतंत्रता संग्राम, अंग्रेजी हुकूमत के छूट गए थे पसीने
बीते हफ्ते इस गड़बड़ी को लेकर जांच की गई जिसमें इस बात का खुलासा कि ब्राज़ील के दो हैकर्स ने बच्चों की वेबसाइट को हैक कर दिया है। जानकारी मिलने के बाद कार्टून नेटवर्क ने कुछ दिनों के लिए अपनी वेबसाइट को बंद कर दिया और उसका अपडेटेड वर्जन अपलोड किया। इस भारी गड़बड़ी के बाद लोगों ने वेबसाइट के कुछ स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया ( social media ) साइट ट्विटर पर पोस्ट किए हैं। जिसपर कई लोगों ने कैप्शन दिया है कि “कार्टून नेटवर्क की वेबसाइट पर एडल्ट वीडियो नजर आ रहे हैं।”
12वीं कक्षा में इतने नंबर आए कि प्रशासन ने छात्रा को बना दिया एक दिन का कमिश्नर
एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हैकर्स का दावा है कि बाकि कार्टून नेटवर्क वेबसाइट का भी उनके पास एक्सिस। लेकिन उन्होंने एक ही साइट पर छेड़छाड़ की। बता दें कि नेटवर्क यूके और कार्टून नेटवर्क रूस के आलावा किसी और वेबसाइट के हैक की खबर नहीं आई थी।