script16 देशों में 3 दिन तक हैक रहा कार्टून नेटवर्क, चलते रहे Adult Videos, लोग शेयर कर रहे स्क्रीनशॉट | cartoon network websites hacked to show adult videos | Patrika News
हॉट ऑन वेब

16 देशों में 3 दिन तक हैक रहा कार्टून नेटवर्क, चलते रहे Adult Videos, लोग शेयर कर रहे स्क्रीनशॉट

ब्राजीलियन हैकर्स ने हैक की कार्टून नेटवर्क वेबसाइट
करीब 16 देशों की कार्टून नेटवर्क की वेबसाइट हुई हैक
अभिभावकों का फूटा गुस्सा

May 10, 2019 / 01:16 pm

Priya Singh

cartoon network websites hacked to show adult videos

16 देशों में 3 दिन तक हैक रहा कार्टून नेटवर्क, चलते रहे Adult Videos, लोग शेयर कर रहे स्क्रीनशॉट

नई दिल्ली। दो ब्राजीलियन हैकर्स ने हाल ही में बच्चों की वेबसाइट कार्टून नेटवर्क ( Cartoon Network ) को हैक कर लिया था। इन हैकर्स ने केवल एक देश की वेबसाइट को नहीं बल्कि 16 देशों की कार्टून नेटवर्क की वेबसाइट को हैक कर लिया। इन हैकर्स ने हैकर्स ने कार्टून नेटवर्क के वीडियो के बदले अरेबिक मीम्स, ब्राजीलियन हिप-हॉप सॉन्ग यहां तक की ब्राजीलियन मेल स्ट्रिपर्स वीडियो को भी दिखाया।

जब शायर कैफ़ी आज़मी की ग़ज़ल सुन इस लड़की ने तोड़ दी थी अपनी मंगनी, आज ही के दिन दुनिया को कह गए थे अलविदा

हैकर्स के इस कदम की वजह से अभिभावकों में खासी नाराज़गी है। एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, यूके और रूस में कार्टून नेटवर्क पूरे वीकेंड हैक रहा। वेबसाइट के हैक हुए देशों में अफ्रीका, अरब, ब्राजील , चेक रिपब्लिक, डेनमार्क , जर्मनी, हंगरी, इटली, मैक्सिको , नीदरलैंड्स, नॉरवे, पोलैंड, रोमानिया, रूस और तुर्की हैं।

धन सिंह गुर्जर ने शुरू किया था देश का पहला स्वतंत्रता संग्राम, अंग्रेजी हुकूमत के छूट गए थे पसीने

cartoon network websites hacked

बीते हफ्ते इस गड़बड़ी को लेकर जांच की गई जिसमें इस बात का खुलासा कि ब्राज़ील के दो हैकर्स ने बच्चों की वेबसाइट को हैक कर दिया है। जानकारी मिलने के बाद कार्टून नेटवर्क ने कुछ दिनों के लिए अपनी वेबसाइट को बंद कर दिया और उसका अपडेटेड वर्जन अपलोड किया। इस भारी गड़बड़ी के बाद लोगों ने वेबसाइट के कुछ स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया ( social media ) साइट ट्विटर पर पोस्ट किए हैं। जिसपर कई लोगों ने कैप्शन दिया है कि “कार्टून नेटवर्क की वेबसाइट पर एडल्ट वीडियो नजर आ रहे हैं।”

12वीं कक्षा में इतने नंबर आए कि प्रशासन ने छात्रा को बना दिया एक दिन का कमिश्नर

एक मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, हैकर्स का दावा है कि बाकि कार्टून नेटवर्क वेबसाइट का भी उनके पास एक्सिस। लेकिन उन्होंने एक ही साइट पर छेड़छाड़ की। बता दें कि नेटवर्क यूके और कार्टून नेटवर्क रूस के आलावा किसी और वेबसाइट के हैक की खबर नहीं आई थी।

Hindi News / Hot On Web / 16 देशों में 3 दिन तक हैक रहा कार्टून नेटवर्क, चलते रहे Adult Videos, लोग शेयर कर रहे स्क्रीनशॉट

ट्रेंडिंग वीडियो