VIDEO: छठी मंजिल पर लटक रहा था बच्चा, हाथ छूटते ही हुआ ऐसा कि नहीं कर पाएंगे यकीन
साइंसेस की स्टूडेंट थी छात्रा
बता दें कि एलाना कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ( University of Cambridge ) में बायोलॉजिकल नैचुरल साइंसेस की सेकेंड ईयर की छात्रा थी। वह एजाजेवी में रिसर्च करने के बाद वहां से लौट रही थी।
साइन लैंग्वेज में फोन पर बात कर रही थी महिला, देखें दिल को छू लेने वाला वीडियो
कभी नहीं मिलेगा शवएलाना का शव अभी बरामद नहीं हुआ। ऐसी आशंका है कि अब उसका शव कभी नहीं मिलेगा। क्योंकि उसने जहां से छलांग लगाई थी वह रिमोट एरिया है। उसने हिंद महासागर के पास छलांग लगाई थी। यहां के द्वीपों के घने जंगलों में उसे खोजना मुश्किल है।