हॉट ऑन वेब

3500 फीट की ऊंचाई से प्लेन से कूदी ये लड़की, सामने आई ये चौंका देने वाली वजह

छात्रा ने उड़ते प्लेन से लगाई छलांग ( student jumps from plane )
साइंसेस की स्टूडेंट थी छात्रा मृतक एलाना
कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी में करती थी पढ़ाई

Aug 02, 2019 / 10:48 am

Shivani Singh

नई दिल्ली। कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी की एक छात्रा ने उड़ते प्लेन से छलांग ( student jumps from plane ) लगा कर अपनी जिंदगी खत्म कर ली। 19 वर्षीय एलाना ने 3500 फीट की ऊंचाई से ये छलांग लगाई। वह कटलैंड मेडागास्कर की रिसर्च ट्रिप पर जा रही थी।

यह भी पढ़ें

VIDEO: छठी मंजिल पर लटक रहा था बच्चा, हाथ छूटते ही हुआ ऐसा कि नहीं कर पाएंगे यकीन

साइंसेस की स्टूडेंट थी छात्रा

 

बता दें कि एलाना कैम्ब्रिज यूनिवर्सिटी ( University of Cambridge ) में बायोलॉजिकल नैचुरल साइंसेस की सेकेंड ईयर की छात्रा थी। वह एजाजेवी में रिसर्च करने के बाद वहां से लौट रही थी।
इस वजह से मौत को लगाया गले

 

student
मामले की जांच कर रहे दल के मुताबिक एलाना जानबूझकर प्लेन से कूदी थी। उनका कहना है कि छात्रा के आत्महत्या करने के पीछे की वजह रिसर्च ट्रिप में फेल होना था। वह फेल होने की वजह से काफी परेशान थी। उसने इस रिसर्च में खुद ही पैसा लगाया था।
कई बार आ चुके थे पागलपन के दौरे

student
जांच अधिकारियों की माने तो छात्रा को पांच बार पैनासोनिक ( पागलपन ) के अटैक आ चुके थे। खुदकुशी करने से पहले एलाना की अपने साथी यात्रियों से भी लड़ाई हुई थी। ब्रिटिश टूरिस्ट ने उसे कई बार प्लेन से कूदने से रोकने की कोशिश भी की थी। लेकिन एलाना नहीं मानी और अन्त में उसने एयरक्राफ्ट से छलांग लगा दी।
यह भी पढ़ें

साइन लैंग्वेज में फोन पर बात कर रही थी महिला, देखें दिल को छू लेने वाला वीडियो

कभी नहीं मिलेगा शव

student

एलाना का शव अभी बरामद नहीं हुआ। ऐसी आशंका है कि अब उसका शव कभी नहीं मिलेगा। क्योंकि उसने जहां से छलांग लगाई थी वह रिमोट एरिया है। उसने हिंद महासागर के पास छलांग लगाई थी। यहां के द्वीपों के घने जंगलों में उसे खोजना मुश्किल है।

Hindi News / Hot On Web / 3500 फीट की ऊंचाई से प्लेन से कूदी ये लड़की, सामने आई ये चौंका देने वाली वजह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.