तेंदुए ने किया बछड़े पर हमला
सोशल मीडिया पर कुछ दिन पहले ही एक वीडियो शेयर किया गया है जिसमें एक भैंस और बछड़ा जंगल में चारा चर रहे हैं। तभी अचानक से झाड़ियों के पीछे छिपा एक तेंदुआ भागकर बाहर निकलता है और बछड़े पर हमला कर देता है। तेंदुआ बछड़े को शिकार बनाने की मंशा से उस पर घात लगाकर हमला करता है।
भैंस ने बछड़े को बचाया, तेंदुए को भगाया
बछड़े को बचाने के लिए भैंस ने बिना डरे तेंदुए से लड़ाई कर ली। तेंदुआ बछड़े को अपने जबड़े में पकड़कर तेज़ी से झाड़ियों की ओर भागता है पर भैंस ने भी बिना हार माने अपने बछड़े को बचाने के लिए तेज़ी से तेंदुए के पीछे भागकर मौत के मुंह से बछड़े को बचा लिया। इतना ही नहीं, भैंस ने तेंदुए को भी वहाँ से भगा दिया।
इस वीडियो को नीचे देखा जा सकता है।