इस खबर में दावा किया जा रहा है कि एक दुल्हन पैराग्लाइडिंग के जरिए शादी समारोह में इंट्री लेने वाली थी, मगर वह पहुंच गई दूसरे की शादी में। मामला यहीं खत्म नहीं हुआ, इसी क्रम में दूल्हे ने दूसरी दुल्हन से शादी कर ली। वैसे, जब इस पूरे दावे की पड़ताल की गई तो सच्चाई कुछ और ही निकली। वायरल खबर में दावा किया जा रहा है कि मध्य प्रदेश के ग्वालियर में एक दुल्हन दूसरे के शादी समारोह में पहुंच गई।
यह भी पढ़ें
- दुल्हन ने बैकलेस ड्रेस पहन तोड़ी सारी हदें, अश्लील डांस देख मेहमानों के भी उड़ गए होश, देखें
इसका नतीजा ये हुआ कि दुल्हन को दूसरे दूल्हे से शादी रचानी पड़ी। पोस्ट में दावा किया जा रहा है दुल्हन पैराग्लाइडिंग के जरिए एंट्री ले रही थी और अपनी शादी के बदले वह दूसरे की शादी में लैंड हो गई। यह शादी चार्टर्ड अकाउंटेंट दीपांश और रियल एस्टेट ऑब्जर्वर शीतल की थी। दोनों ने अपनी शादी को खास बनाने के लिए हैशटैग #DeepShit भी बनाया था। दुल्हन शादी में परी बनकर पैराग्लाइडिंग के जरिए पहुंचने वाली थी। वहीं, दूल्हा दीपांश खनन मजदूर के रूप में तैयार था। प्लान ये था कि धरती पर एक परी आएगी और खनन मजदूर उससे शादी करेगा। सब कुछ एक खदान की तरह डिजाइन किया गया था। जरूरत पड़ने पर इवेंट प्लानर ने टीएनटी भी अपने पास रखा। कार्यक्रम स्थल के अंदर मोबाइल फोन ले जाने की इजाजत नहीं थी। शीतल ने शादी से पहले इतने लंबे समय तक पैराग्लाइडिंग की ट्रेनिंग भी लिया। उन्होंने 5 साल से अपने लंबित इंटीरियर डिजाइनर कोर्स को छोड़ने और शादी के बाद पैराग्लाइडिंग शुरू करने का फैसला किया।
यह भी पढ़ें
- Video: फेस मास्क की जगह पहनी महिलाओं की अंडरवियर! धक्के मारकर प्लेन से उतारा
शादी के दिन ग्वालियर के आसमान में हल्की हवा थी, लेकिन शीतल को गुरुत्वाकर्षण और अपने ट्रेनर पर पूरा भरोसा था। हालांकि, वह किसी और की शादी में पहुंच गई। शीतल किसी विदेशी शादी में सोमेश नाम के आदमी के सामने उतरी। पांच मिनट तक सोचने के बाद शीतल ने सोमेश से शादी करने का फैसला किया। किसी ने सोमेश की पसंद के बारे में नहीं पूछा। सोमेश को यह नहीं पता था कि शीतल एक असली परी नहीं है जब तक कि सभी रस्में पूरी नहीं हो जाती।
हालांकि, जब इस खबर की पड़ताल की गई तो मामला कुछ और ही निकला। ग्वालियर में शादी को लेकर ऐसी कोई घटना नहीं हुई और न ही ऐसी कोई शादी हुई। न तो किसी दुल्हन ने पैराग्लाइडिंग के जरिए एंट्री ली और न ही वह दूसरे की शादी में पहुंचकर किसी और दूल्हे से शादी रचाई। यानी यह खबर गलत थी और सोशल मीडिया पर फेक न्यूज वायरल हो गई।