हॉट ऑन वेब

पहले प्लास्टिक की गुड़िया से रचाई शादी, तलाक के बाद अब टेडी बियर से रोमांस

कजाकिस्तान के रहने वाले 36 साल के बॉडी बिल्डर यूरी तोलोचको की लव लाइफ काफी रोचक है। यूरी तोलोचको ने पहले एक डॉल को अपनी जीवन साथ बनाया लेकिन फिर उसने डॉल वाइफ को तलाक दे दिया है। अब उसका दिल एक टेडी बियर पर आया है।

Sep 04, 2022 / 02:20 pm

Shaitan Prajapat

body builder yuri tolochko

दुनिया में सभी लोगों का अलग अलग शौक होता है। किसी को नाम कमाने का, तो किसी को पैसे कमाने का शौक है। लेकिन कुछ लोग ऐसे भी हैं जो शौक के लिए ही जाने जाते है। इनके बारे में जानकर हर कोई दंग रहता है। इसी कड़ी में आज आपको एक ऐसे शख्स के बारे में बता रहे है जिन्होंने पहले एक प्लास्टिक की गुड़िया से शादी रचाई। इससे मन भर गया तो उसको तलाक दे दिया। अब यह शख्स टेडी बियर से रोमांस फरमा रहा है। इन दिनों सोशल मीडिया पर इस टेडी बियर के साथ खेलते हुए कई फोटो वायरल हो रही है। आइए जानते है आखिरकार यह शख्स कौन है जिसने पहले प्लास्टिक की गुड़िया को जीवनसाथी बनाया अब टेडी बियर के साथ समय बिता रहा है।


हम बात कर रहे है कजाकिस्तान के 37 वर्षीय यूरी तोलोचको की, जो एक बॉडी बिल्डर हैं। यूरी की लव लाइफ काफी रोचक है। बॉडी बिल्डर यूरी तोलोचको को डॉल का काफी क्रेज है। बीते साल उन्होंने पहले एक डॉल को अपनी जीवन साथ बनाया लेकिन फिर उसने डॉल वाइफ को तलाक दे दिया है। उसने अब तक दो बार गुड़िया से शादी की है।


खबरों के अनुसार, बॉडीबिल्डर यूरी का दोनों गुड़िया से ब्रेकअप हो गया है। अब यूरी एक टेडी बियर के गिरफ्त में है। अब वह इस गुड्डे से रोमांस कर रहे है। सोशल मीडिया पर यूरी और टेडी की तस्वीरे देखी जा सकती है। वो टेडी को अपने गंदे कपड़ों से रगड़कर प्यार करता है।

यह भी पढ़ें

इस गांव में इंसान नहीं कुत्ते हैं करोड़पति, हर साल ऐसे करते हैं करोड़ों की कमाई




यूरी इन दिनों टेडी से रोमांस फरमा रहे है। वह अपने नए लवर के साथ नई नई फोटो शेयर कर रहा है। अपने लेटेस्ट इंस्टाग्राम पोस्ट में वो टेडी के साथ सोफे पर बैठा नजर आया। इसमें वो अंडरवियर में नजर आया। उन्होंने फोटो के कैप्शन में अपने प्यार का ऐलान करते हुए लोगों को इंट्रोड्यूज किया। फिर वह कैमरे के पीछे देखता है और कहता है, लोला ईर्ष्या मत करो, मैं तुमसे भी प्यार करता हूँ।

यह भी पढ़ें

OMG! फिर प्रेग्नेंट हुई 16 बच्चों की मां, लगातार 14 सालों से है गर्भवती



Hindi News / Hot On Web / पहले प्लास्टिक की गुड़िया से रचाई शादी, तलाक के बाद अब टेडी बियर से रोमांस

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.