हॉट ऑन वेब

बाइक सवार लुटेरों को लूटपाट की कोशिश पड़ी भारी, कार के मालिक ने मारी गोली, देखें वीडियो

Robbery Attempt Goes Wrong: सोशल मीडिया पर अक्सर ही लूटपाट के वीडियो सामने आते हैं। पर कई वीडियो ऐसे भी होते हैं जिनमें लुटेरे अपने इरादों में कामयाब नहीं हो पाते और उन्हें उनका सबक मिल जाता है। कई सबक तो इतने खतरनाक होते हैं कि लुटेरों को अपनी जान देकर कीमत चुकानी पड़ती है। हाल ही में इस तरह का एक और मामला देखा गया है।

May 03, 2023 / 04:46 pm

Tanay Mishra

Car owner shoots robber

दुनियाभर में अक्सर ही लूटपाट के मामले सामने आते रहते हैं। अलग-अलग तरीकों से लुटेरे मासूम लोगों को अपना शिकार बनाते हैं। सोशल मीडिया के इस दौर में आजकल लूटपाट के कई वीडियो देखने को मिलते हैं। पर अब समय बदल गया है। आजकल लोगों में भी जागरूकता बढ़ गई है जिससे कई बार लुटेरे अपने मंसूबों में कामयाब नहीं हो पाते। ऐसे में इनको अपनी हरकत का सबक भी मिल जाता है, जिसके वीडियो भी सोशल मीडिया पर देखने को मिलते हैं। पर कई सबक इतने खतरनाक होते हैं कि लुटेरों को अपनी जान देकर कीमत चुकानी पड़ती है। इसी तरह का एक वीडियो हाल ही में सोशल मीडिया पर देखने को मिला है जिसमें दो लुटेरों को एक कार के मालिक को लूटने की कोशिश करना काफी भारी पड़ता है।


लुटेरों ने की कार के मालिक को लूटने की कोशिश

हाल ही में सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया गया है। इस वीडियो में बाइक पर सवार दो बदमाश सड़क किनारे पार्क एक कार के पास आकर अपनी बाइक रोकते हैं। दोनों का इरादा कार के मालिक को लूटने का होता है।

कार के मालिक ने मारी गोली

बाइक सवार बदमाश जैसे ही कार के पास रुकते हैं, उनमें से एक बदमाश बाइक से उतर जाता है। तभी कार के अंदर बैठा शख्स, जो कार का मालिक होता है, उसे कार के अंदर से ही गोली मार देता है। इससे लुटेरा वहीं गिर जाता है। यह देखकर बाइक सवार दूसरा लुटेरा तुरंत बाइक स्टार्ट करके मौके से फरार हो जाता है। उसके बाद कार के अंदर से वह शख्स बाहर निकलता है और ज़मीन पर गिरे पड़े लुटेरे पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर देता है। ऐसे में लूटपाट की कोशिश की कीमत उस लुटेरे को अपनी जान देकर चुकानी पड़ती है।

https://twitter.com/ViciousVideos/status/1653341419195494400?ref_src=twsrc%5Etfw


यह भी पढ़ें

सांप ने किया हमला तो बिल्ली ने मारा थप्पड़, देखें वीडियो

वीडियो हुआ वायरल

ट्विटर पर लुटेरों के कार सवार शख्स को लूटने की कोशिश में ताबड़तोड़ फायरिंग का शिकार होने का वीडियो वायरल हो गया है। 1 दिन में ही इसे अब तक 14 लाख से ज़्यादा लोग देख चुके हैं। साथ ही इस पर अब तक 13,100+ लाइक्स, 995 रीट्वीट्स, 68 कोट ट्वीट्स और 223 रिप्लाईस भी मिले हैं। इतना ही नहीं, इस ट्वीट को अब तक 251 लोगों ने बुकमार्क भी किया हैं।

यह भी पढ़ें

सड़क किनारे चल रही 3 लड़कियों को तेज़ रफ्तार कार ने हवा में उड़ाया, फिर हुआ चमत्कार, देखें वीडियो

Hindi News / Hot On Web / बाइक सवार लुटेरों को लूटपाट की कोशिश पड़ी भारी, कार के मालिक ने मारी गोली, देखें वीडियो

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.