scriptब्रम्हांड में हुआ अब तक का सबसे बड़ा धमाका, वैज्ञानिकों ने किए हैरान करने वाले खुलासे | Biggest Explosion Seen in Universe which Came From Colossal Black Hole | Patrika News
हॉट ऑन वेब

ब्रम्हांड में हुआ अब तक का सबसे बड़ा धमाका, वैज्ञानिकों ने किए हैरान करने वाले खुलासे

Biggest explosion in Universe : खगोलविदों ने नासा के चंद्र एक्स-रे समेत दूसरी तकनीकों का इस्तेमाल कर की खोज
साल 2016 में मिले थे धमाके के पहले संकेत

Feb 28, 2020 / 02:03 pm

Soma Roy

explosion.jpg

Biggest explosion in Universe

नई दिल्ली। ब्रम्हांड (universe) और ब्लैक होल(whole) का रहस्य आज तक कोई सुलझा नहीं सका है। ऐसे में वैज्ञानिकों के नए दावे ने इस गुत्थी को और उलझा दिया है। बताया जाता है कि खगोलविदों ने ब्रह्मांड में हुए सबसे बड़े विस्फोट (explosion) की खोज की है। हैरानी वाली बात यह है कि इसकी उत्पत्ति सबसे बड़े ब्लैक से हुई है।
वैज्ञानिकों ने खोजा बिना सांस लेने वाला रहस्यमयी जीव, मछलियों पर अटकी होती है जिंदगी

वैज्ञानिकों ने बताया कि यह विस्फोट करीब 390 मिलियन प्रकाश वर्ष पूर्व आकाशगंगा की ओर एक ब्लैक होल(whole) से आया था। वाशिंगटन में नौसेना अनुसंधान प्रयोगशाला के प्रमुख लेखक सिमोना गियासिंटुकी ने कहा कि यह इतना भयानक था कि इससे निकलने वाली गर्म गैस के चलते एक विशाल गड्ढा बन गया था। यह पिछले दर्ज किए गए रिकॉर्ड की तुलना में पांच गुना बड़ा है।
black_whole.jpg
अभी तक के सबसे बड़े धमाके की जांच के लिए खगोलविदों ने नासा के चंद्र एक्स-रे वैधशाला के उपयोग के साथ यूरोपीय अंतरिक्ष वैधशाला और ग्राउंड टेलिस्कोप का भी इस्तेमाल किया था। रिसर्च में पता चला कि विस्फोट विशालकाय ब्लैक होल(whole) के केंद्र से हुआ था। धमाके का पहला संकेत साल 2016 में देखने को मिला था। ओफ़िचस गैलेक्सी क्लस्टर से ली गई चंद्रमा की तस्वीरों में अनियमित घुमावदार संरचना देखने को मिली थी, लेकिन वैज्ञानिकों ने पहले इसे खारिज कर दिया था।

Hindi News / Hot On Web / ब्रम्हांड में हुआ अब तक का सबसे बड़ा धमाका, वैज्ञानिकों ने किए हैरान करने वाले खुलासे

ट्रेंडिंग वीडियो