लापरवाही से जुड़ा ये मामला पश्चिम बंगाल (West Bangal) के मुर्शिदाबाद के रामनगर गांव का है। जहां सुनील कर्माकर (Sunil Karmakar )नाम के शख्स की वोटर आईडी में कुत्ते (Dog) का फोटो लगा मिला है। अपने वोटर कार्ड में कुत्ते की तस्वीर लगे होने के कारण वो काफी दुखी हैं।
Coronavirus से बचने के उपाय बताता है ये फलवाला, सड़क किनारे लगाता है दुकान
सुनील का कहना है कि आयोग ने उनके उनकी इज्जत के साथ खिलवाड़ किया गया है। उन्होंने बताया कि इस् पहले भी उनके वोटर आईडी में गलतियां थी। जिसके चलते उन्होंने आईडी में सुधार के लिए आवेदन किया था। लेकिन इस बात तो और भी और भी बड़ी गलती हो गई।उनको जो नया आईडी कार्ड मिला, उसमें उनकी तस्वीर की जगह कुत्ते की तस्वीर लगी हई है।कर्माकर ने कहा कि उनकी इज्जत के साथ खिलवाड़ करने के लिए वे चुनाव आयोग(Election Commission of India ) के खिलाफ मानहानि का केस करूंगें। वहीं इस पूरे मामले पर BDO ने कहा कि ये उनका फाइनल वोटर कार्ड नहीं है। जो भी गलती है वो सुधारा जाएगा। फोटो की बात है तो उसे भी तत्काल सही कर दिया गया है। जल्द ही उन्हें अपना नया कार्ड मिल जाएगा।
छोटी सी नौकरी में गांव की 18 महिलाओं की तमन्ना की पूरी, तीर्थदर्शन करने के लिए हवाई जहाज से भेजा
बीडीओ ने बताया की वोटर आईडी कार्ड बनाने का आधे से ज्यादा सिस्टम मैनुअल है। अगर अप्लाई करने वाले ने कुत्ते का फोटो अपलोड भी किया तो चुनाव कार्यालय के अधिकारियों ने उसे बिना जांचे अप्रूव कैसे कर दिया? ये हैरानी की बात है कि इस तरह की लापरवाही कैसे हुई।इसका जांच जरूर की जाएगी।