अपने मालिक के लिए यमराज बने पालतू कुत्ते, पहले दिए गंभीर जख्म फिर डेडबॉडी को घसीटते हुए… यह मामला ताइवान ( Taiwan ) का है जहां पर Ms He नाम की 28 साल की महिला के साथ ये चौंकाने वाली घटना हुई है। दरअसल कुछ दिनों पहले यह महिला अपने रिश्तेदारों की कब्र पर सफाई करने गई थी और इस दौरान महिला की एक आंख में कुछ चला गया था। महिला ने इस बात पर ज्यादा गौर नहीं किया लेकिन फिर उसकी आंख में सूजन बढ़ने लगी जिसकी वजह से महिला अपनी आंख बंद नहीं कर पा रही थी।
आंख दिक्कत होने के बाद ये महिला अस्पताल पहुंची और डॉक्टरों को अपनी पूरी दिक्कत बताई। इसके बाद docter ने माइक्रोस्कोप से महिला की आंख चेक की तो उसके अंदर कुछ हरकत नज़र आयी। आपको बता दें कि इस महिला की आंख में 4 छोटी मधुमक्खियां मौजूद थीं जिनकी वजह से उसकी आंख में सूजन बढ़ रही थी।
इस मंदिर की तर्ज पर बना है संसद भवन, आज सरकारों को भी नहीं है इसकी सुध लेने की फुर्सत बाद में डॉक्टरों ने महिला की आंख से इन मधुमक्खियों को निकाल दिया। डाक्टरों के मुताबिक़ अगर इन मधुमक्खियों को आंख से बाहर नहीं निकाला जाता तो महिला पूरी तरह से अंधी भी हो सकती थी लेकिन समय से आंख की इलाज हो जाने की वजह से महिला की आंख पूरी तरह से ठीक है।