विराट कोहली की ये तस्वीर हो रही है वायरल, लोग बोले- क्या भाई कट गया चालान?
ये घटना Treasure Island with Bear Grylls के सेट पर हुई। डंक लगने के कुछ समय तक बियर ने शूटिंग जारी रखी लेकिन कुछ समय बाद उनकी हालत खराब होने लगी। मस्तिष्क सर्जन मनो शनमुग-अनथन ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि ग्रिल्स को मधुमक्खियों के काटने से भयानक एलर्जी हो गई। डॉक्टर के मुतबिक, उनके चेहरे पर भयानक एलर्जी हो गई थी। उन्होंने अपने चेहरे पर पड़ी सूजन को लेकर शूटिंग जारी रखी इस बात से डॉक्टर भी हैरान रह गए।
विद्युत जामवाल का ये दमदार स्टंट हो रहा है वायरल, महज 3 घंटे में 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा
हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं है जब पहली बार बेयर ग्रिल्स का मौत से सामना हुआ हो। वे अक्सर खतरों से खेलते हुए नज़र आते हैं पानी हो या पहाड़, रेगिस्तान हो या टापू ऐसी किसी भी जगह पर फंसे होने पर वे अपनी सर्वाइवल स्किल्स से बचकर निकल आते हैं। लेकिन इस घटना के बाद उन्हें सबक मिल गया है कि आगे से उन्हें अनजान इलाके में और सजग रहना पड़ेगा।