हॉट ऑन वेब

खतरों से खेलना बेयर ग्रिल्स को पड़ा भारी, एक छोटे से कीड़े के काटने से बिगड़ गया पूरा चेहरा

खतरों के खिलाड़ी बेयर ग्रिल्स पर मधुमक्खियों ने किया हमला
Treasure Island with Bear Grylls के सेट पर हुई ये घटना

Sep 06, 2019 / 12:36 pm

Priya Singh

,,

नई दिल्ली। बेयर ग्रिल्स हमेशा सुर्ख़ियों में रहते हैं। अभी हाल ही में मैन वर्सेज वाइल्ड के एपिसोड में नरेंद्र मोदी और ग्रिल्स ने तो खूब महफ़िल लूटी थी। ऐसा नहीं है कि बेयर ग्रिल्स को उसी एपिसोड से प्रसिद्धि मिली थी। इससे पहले भी बेयर ग्रिल्स मैन वर्सेज वाइल्ड के कई ऐसे शोज कर चुके हैं जिनसे उन्हें दुनियाभर के लोग जानते हैं। अपने एडवेंचर के दौरान उन्होंने कई खतरों का सामना किया है। लेकिन ऐसा शायद ही कभी ऐसा हुआ होगा कि उन्हें मेडिकल टीम की ज़रुरत पड़ी हो। हाल ही में वे अपने एक एपिसोड की शूटिंग कर रहे थे। शूटिंग के दौरान उन्हें मधुमक्खियों ने काट लिया। उनकी हालत इतनी खराब हो गई कि उन्हें मेडिकल टीम की ज़रुरत पड़ गई।

विराट कोहली की ये तस्वीर हो रही है वायरल, लोग बोले- क्या भाई कट गया चालान?

ये घटना Treasure Island with Bear Grylls के सेट पर हुई। डंक लगने के कुछ समय तक बियर ने शूटिंग जारी रखी लेकिन कुछ समय बाद उनकी हालत खराब होने लगी। मस्तिष्क सर्जन मनो शनमुग-अनथन ने एक मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में बताया कि ग्रिल्स को मधुमक्खियों के काटने से भयानक एलर्जी हो गई। डॉक्टर के मुतबिक, उनके चेहरे पर भयानक एलर्जी हो गई थी। उन्होंने अपने चेहरे पर पड़ी सूजन को लेकर शूटिंग जारी रखी इस बात से डॉक्टर भी हैरान रह गए।

विद्युत जामवाल का ये दमदार स्टंट हो रहा है वायरल, महज 3 घंटे में 5 लाख से ज्यादा लोगों ने देखा

bear-grylls1.jpg

हालांकि, ये कोई पहला मौका नहीं है जब पहली बार बेयर ग्रिल्स का मौत से सामना हुआ हो। वे अक्सर खतरों से खेलते हुए नज़र आते हैं पानी हो या पहाड़, रेगिस्तान हो या टापू ऐसी किसी भी जगह पर फंसे होने पर वे अपनी सर्वाइवल स्किल्स से बचकर निकल आते हैं। लेकिन इस घटना के बाद उन्हें सबक मिल गया है कि आगे से उन्हें अनजान इलाके में और सजग रहना पड़ेगा।

फेक अलर्ट: पूर्व आर्मी ऑफिसर पर नहीं बरसाई पुलिस ने लाठियां, अलवर का है असली वीडियो

Hindi News / Hot On Web / खतरों से खेलना बेयर ग्रिल्स को पड़ा भारी, एक छोटे से कीड़े के काटने से बिगड़ गया पूरा चेहरा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.