दरअसल आस्ट्रेलियाई कपल क्लेमेंटाइन ओल्डफिल्ड और एंथोनी लॉट के घर 9 दिसंबर को बेटे का जन्म हुआ। उन्होंने शुरू से ही सोचकर रखा था कि वे उसका नाम डोमिनिक रखेंगे, लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनके बेटे का नाम और जन्म की तारीख उनको मालामाल बना देगा। जिस दिन कपल के घर नन्हे मेहमान ने एंट्री ली, उसी दिन ऑस्ट्रेलिया डोमिनोज पिज्जा कंपनी अपनी फास्ट फूड चेन की 60 वीं एनिवर्सरी मना रही थी। इसी मौके पर कंपनी की ओर से एक कॉम्पिटीशन रखा था। इस प्रतियोगिता के मुताबिक 9 दिसंबर को पैदा हुए जिस बच्चे का नाम डोमिनिक या डोमिनीक्यू रखा जाएगा, उसे 60 साल तक के फ्री पिज्जा की राशि बतौर इनाम में दी जाने की बात कही थी। हालांकि इस बात से कपल बिल्कुल अंजान थे। उन्हें इस तरह के कॉम्पीटीशन का अंदाजा भी नहीं था, लेकिन इत्तेफाक से क्लेमेंटाइन ओल्डफिल्ड और एंथोनी लॉट के घर उसी दिन बेटे का जन्म हुआ और उन्होंने उसका नाम डोमिनिक रखा था।
वह ऑस्ट्रेलिया में अकेले ऐसे पेरेंट्स थे जिन्होंने उस दिन अपने बच्चे को डोमिनिक नाम दिया था। इस बात की जानकारी पिज्जा कंपनी को होने पर ऑस्ट्रेलिया के डोमिनोज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस प्रतियोगिता के विजेता का नाम घोषित किया। जिसमें कपल को बेटे के जन्म की बधाई दी गई। साथ ही उन्हें इस मौके पर कैश प्राइज दिया गया। इस अनोखे तोहफे के मिलने से क्लेमेंटाइन ओल्डफिल्ड और एंथोनी लॉट काफी खुश हैं। उनकी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।