हॉट ऑन वेब

बेटे के जन्म से कपल हुए मालामाल, बच्चे के अनोखे नाम के चलते पिज्जा कंपनी ने दिया इनाम

Double happiness for couple : आस्ट्रेलियाई दंपत्ति ने अपने बेटे का नाम रखा डोमेनिक, इसी दिन आस्ट्रेलिया पिज्जा कंपनी डोमिनोज अपनी फूड चेन की 60वीं एनिवर्सरी बना रही थी
पिज्जा कंपनी की ओर से रखी गई थी अनोखी प्रतियोगिता, इसी में कपल ने जीता कैश प्राइज

Dec 22, 2020 / 08:15 pm

Soma Roy

Double happiness for couple

नई दिल्ली। बेटे के जन्म लेने की बात से आमतौर पर सभी कपल खुश होते हैं। ये उनकी जिंदगी के सबसे खास पलों में से एक होता है। ऐसा ही कुछ एक आस्ट्रेलियाई दंपत्ति के साथ भी था। वे भी अपनी औलाद के जन्म का जश्न मना रहे थे। मगर उनकी ये खुशी उस वक्त दोगुनी हो गई जब उन्होंने अपने बेटे का नाम रखा और इसके बदले उन्हें एक नामचीन पिज्जा कंपनी ने बतौर इनाम कैश प्राइज दिया।
दरअसल आस्ट्रेलियाई कपल क्लेमेंटाइन ओल्डफिल्ड और एंथोनी लॉट के घर 9 दिसंबर को बेटे का जन्म हुआ। उन्होंने शुरू से ही सोचकर रखा था कि वे उसका नाम डोमिनिक रखेंगे, लेकिन उन्हें इस बात का बिल्कुल भी अंदाजा नहीं था कि उनके बेटे का नाम और जन्म की तारीख उनको मालामाल बना देगा। जिस दिन कपल के घर नन्हे मेहमान ने एंट्री ली, उसी दिन ऑस्ट्रेलिया डोमिनोज पिज्जा कंपनी अपनी फास्ट फूड चेन की 60 वीं एनिवर्सरी मना रही थी। इसी मौके पर कंपनी की ओर से एक कॉम्पिटीशन रखा था। इस प्रतियोगिता के मुताबिक 9 दिसंबर को पैदा हुए जिस बच्चे का नाम डोमिनिक या डोमिनीक्यू रखा जाएगा, उसे 60 साल तक के फ्री पिज्जा की राशि बतौर इनाम में दी जाने की बात कही थी। हालांकि इस बात से कपल बिल्कुल अंजान थे। उन्हें इस तरह के कॉम्पीटीशन का अंदाजा भी नहीं था, लेकिन इत्तेफाक से क्लेमेंटाइन ओल्डफिल्ड और एंथोनी लॉट के घर उसी दिन बेटे का जन्म हुआ और उन्होंने उसका नाम डोमिनिक रखा था।
वह ऑस्ट्रेलिया में अकेले ऐसे पेरेंट्स थे जिन्होंने उस दिन अपने बच्चे को डोमिनिक नाम दिया था। इस बात की जानकारी पिज्जा कंपनी को होने पर ऑस्ट्रेलिया के डोमिनोज ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर इस प्रतियोगिता के विजेता का नाम घोषित किया। जिसमें कपल को बेटे के जन्म की बधाई दी गई। साथ ही उन्हें इस मौके पर कैश प्राइज दिया गया। इस अनोखे तोहफे के मिलने से क्लेमेंटाइन ओल्डफिल्ड और एंथोनी लॉट काफी खुश हैं। उनकी तस्वीरें इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है।

Hindi News / Hot On Web / बेटे के जन्म से कपल हुए मालामाल, बच्चे के अनोखे नाम के चलते पिज्जा कंपनी ने दिया इनाम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.