अरमान मलिक (Armaan Malik Youtuber) ने अपने लेटेस्ट ब्लॉग में फैंस को बच्चों की झलक तो दिखाई लेकिन उनका फेस ब्लर कर दिया था। इसी ब्लॉग में उन्होंने अपने दोनों बच्चों के नाम भी खुलासा कर दिया था। अरमान की दूसरी पत्नी ने फैंस को बताया कि उन्होंने अपनी बेटी का नाम तुबा मलिक रखा है और बेटे का नाम अयान मलिक रखा है।
कृतिका ने ये भी बताया कि पायल के पहले बेटे चिरायु के जन्म के वक्त भी अरमान बेटी ही चाहते थे और उन्होंने तभी उसका नाम तुबा रखने का सोच लिया था। आपका बता दें कि ‘जन्नत में एक ट्री है उसका नाम तुबा है’..इसका दूसरा मतलह ‘लवेबल’ भी होता है। साथ ही आपको बता दें कि पायल के बेटे अयान को पहली फीड कृतिका ने कराई है। तो वहीं दोनों बच्चों के जन्म के बाद आखिर क्यों पायल ने हॉस्पिटल से भागने की कोशिश की है। इसकी वजह बताते हुए अरमान ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
कृतिका ने ये भी बताया कि पायल के पहले बेटे चिरायु के जन्म के वक्त भी अरमान बेटी ही चाहते थे और उन्होंने तभी उसका नाम तुबा रखने का सोच लिया था। आपका बता दें कि ‘जन्नत में एक ट्री है उसका नाम तुबा है’..इसका दूसरा मतलह ‘लवेबल’ भी होता है। साथ ही आपको बता दें कि पायल के बेटे अयान को पहली फीड कृतिका ने कराई है। तो वहीं दोनों बच्चों के जन्म के बाद आखिर क्यों पायल ने हॉस्पिटल से भागने की कोशिश की है। इसकी वजह बताते हुए अरमान ने एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
यह भी पढ़ें
बहरहाल, अरमान मलिक एक यूट्यूबर है। जिन्होंने दो शादियां की है और वो दोनों पत्नियों के साथ एक ही घर में बड़ी खुशी से रहते हैं। अरमान की पहली पत्नी का नाम पायल मलिक (Payal Malik) है और दूसरी पत्नी का नाम कृतिका मलिक (Kritika Malik) है। तो वहीं कुछ ही देर पहले अरमान ने एक वीडियो अपलोड किया है जिसमें पायल हॉस्पिटल से भागने की कोशिश की है। इस बात को सुनकर अरमान डर गए हैं क्योंकि उनको लग रहा है कि पायल उनको छोड़कर अपने मम्मी-पापा के घर ना चली जाए। या फिर वह कोई और खतरनाक कदम ना उठा ले। इस बात से अरमान और उनके फैंस बेहद परेशान है। यह भी पढ़ें