हॉट ऑन वेब

Armaan Malik की पहली पत्नी Payal ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, दूसरी पत्नी ने शेयर की गुडन्यूज

Armaan Malik: फिर पिता बने अरमान मलिक। पहली पत्नी Payal ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म। दूसरी पत्नी कृतिका ने यूं दी गुडन्यूज।

Apr 26, 2023 / 11:08 am

Anju Chaudhary Bajpai

Armaan Malik with Both Wife and Son Chirayu

Armaan Malik Wife Payal Welcome Twins: यूट्यूबर अरमान मलिक एक बार फिर पिता बन गए हैं। उनकी पहली पत्नी पायल मलिक ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। कपल ने सोशल मीडिया पर गुडन्यूज दी है। साथ ही अरमान की दूसरी पत्नी कृतिका मलिक यानी की पायल की सौतन ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए ये जानकारी साझा की है। अरमान मलिक एक यूट्यूबर और व्लॉगर हैं, दो पत्नियों की वजह से वह काफी फेमस भी हैं। यही वजह है कि ये लेटेस्ट वीडियो जैसे ही इंटरनेट पर शेयर किया। वैसे ही ये वीडियो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। एक तरफ जहां उनके फैंस उन्हे जुड़वा बच्चों के होने की बधाई दे रहें हैं साथ ही उनके घर लगातार महंगे गिफ्ट भिजवा रहें हैं। तो वहीं ट्रोलर्स उन्हें फिर से इसलिए ट्रोल कर रहें है कि वह अभी भी अपनी पहली पत्नी के होते हुए दोनों के साथ रहते हैं।
फेमस यूट्यूबर अरमान मलिक अब चार बच्चों के पिता बन गए हैं। कुछ दिन पहले उनकी दूसरी पत्नी कृतिका मलिक (Kritika Malik) ने एक बेटे को जन्म दिया था। उनकी पहली पत्नी के पहले से ही एक बेटा है जिसका नाम चिरायू (Chirayu Malik) है। अब उनकी पहली पत्नी पायल मलिक ने जुड़वा बच्चों को जन्म दिया है। अरमान मलिक (Youtuber Armaan Malik) ने इस गुडन्यूज को फैंस के साथ शेयर किया है।

अरमान मलिक ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर हॉस्पिटल से एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें उनका पूरा परिवार नजर आ रहा है। पायल बेड पर लेटी हैं। कृतिका, अरमान और पायल का बड़ा बेटा चिरायु पोज दे रहे हैं। तस्वीर को शेयर करते हुए अरमान ने गुडन्यूज देते हुए लिखा, ‘आखिरकार पायल मां बन गई, गेस करिये?
https://twitter.com/bunnyAmnansh/status/1651096231006052352?ref_src=twsrc%5Etfw
पायल (Payal Malik) ने भी मैटरनिटी फोटोशूट से पति अरमान (Armaan Malik) और बेटे चिरायु के साथ तस्वीर शेयर कर अपने मां बनने की खुशखबरी शेयर की है। पायल ने लिखा, ‘आखिरकार वो पल आ गया… मां बनने पर बहुत गर्व महसूस हो रहा है। गेस करिये, बेबी बॉय या बेबी गर्ल।’ वैसे पहले पायल की डिलीवरी 1 मई को होनी थी, जिसे वह बढ़ाकर 5 मई को कर दिया था, क्योंकि उस दिन उनके बड़े बेटे चिरायु का भी बर्थडे है। हालांकि, ऐसा नहीं हुआ। नौवें महीने लगते ही पायल की डिलीवरी हो गई है। अब फैंस को दोनों बच्चों को देखने का बेसब्री से इंतजार है। उनका ये वीडियो सोशल मीडिया पर तहलका मचा रहा है।

यह भी पढ़ें

100 करोड़ क्लब में शामिल ‘KKBKKJ’, पांचवें दिन हुई कितनी कमाई

Hindi News / Hot On Web / Armaan Malik की पहली पत्नी Payal ने दिया जुड़वा बच्चों को जन्म, दूसरी पत्नी ने शेयर की गुडन्यूज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.