ये डॉगी हैं सबसे अलग पहले मारते हैं तफरी फिर खिंचवाते हैं फोटो, यहां देखिए तस्वीरें
वायरल ( Viral ) हो रहे वीडियो में देखा जा सकता है कि अनुष्का बेंगलुरु में वर्चुअल रिएलिटी शूटिंग गेम खेल रही है। उनके खेल के दौरान ही कोहली बीच में आ जाते हैं और प्रैंक करने की कोशिश करते हैं। जहां पर भी अनुष्का शूट कर रही है वहां-वहां विराट उनके सामने आ रहे थे। इस दौरान वो अजीब सा चेहरा बना रहे हैं और आखिर में मरने की एक्टिंग भी कर रहे हैं। इस वीडियो को डेल स्टेन ( Dale Steyn ) ने इंस्टाग्राम ( Instagram ) पर शेयर किया। इस वीडियो को लोग काफी शेयर कर रहे हैं और इसको अब तक 10 हजार से ज्यादा लोग देख चुके हैं।
वहीं नजर अगर आईपीएल मैचों की अंक तालिका पर दौड़ाए तो अब तक रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ( Royal Challengers Bangalore ) 11 में 4 मैच ही जीत सकी है। वहीं 7 मैच में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। अंक तालिका में आरसीबी ( RCB ) 8 अंकों के साथ 7वें पायदान पर है। वहीं सीएसके पहले नंबर पर बनी हुई है।