शातिर चोर ने बड़ी चालाकी से चुराया बेशकीमती नेकलेस,सीसीटीवी कैमरा में कैद हुई पूरी वारदात
आपको अगर इसके नाम से लगता है कि इस घर में भूत रहते हैं तो ऐसा नहीं है। यहां कोई भूत नहीं रहते, इसमें तो इंसानों का ही बसेरा है, लेकिन इस घर के डिजाइन के चलते इसे घोस्ट हाउस का नाम दिया गया है। इस घर में स्विमिंग पूल से लेकर हाईटेक किचन तक मौजूद है। घोस्ट हाउस (The Ghost House) को घर को जमीन में एम्बेडेड किया गया है ताकि यह केवल सड़क से आंशिक रूप से दिखाई दे। इसके साथ ही घर को बनाने में काले स्टील और कांच का उपयोग किया गया है।घर को ऐसे बनाया गया कि इसका ऊपरी मंजिला पूल में तैरता हुआ प्रतीत होता है।संपत्ति की एक झलक देखने के बाद लोगों को समझ नहीं आता कि इसे कैसे बनाया गया है। घर की बनावट की बात करें तो इसके मुख्य द्वार में प्रवेश करने लिए सबसे पहले एक धंसे प्रांगण में उतरना पड़ता है। उसके बाद प्रतिबिंबित पूल ( swimming pool ) को पार करना पड़ता है। जैसे ही आप नीचे कदम रखते हैं, ग्लास और स्टील से निर्मित रास्ता दिखाई देता है। घर में कांच के दीवारों से घिरा हुआ एक आंगन भी मौजूद है। इसके अलावा पूरा घर एक पूरी क्रिटाल-शैली की चकाचौंध दीवार से बना हुआ है।
एक मंडप, दो दुल्हन…शादी के बाद दोनों को छोड़कर दूल्हा हुआ फरार
इस घर के मालिक स्टीव स्मिथ (Steve Smith) बताते हैं कि उन्हें सामान्य चीजें पसंद नहीं आतीं। वे हनेशा कुछ अलग करना चाहते हैं। उसी का एक परिणाम ये घोस्ट हाउस भी है। स्टीव ने बताया कि उन्होंने BPN आर्किटेक्ट्स (BPN Architects) के साथ मिलकर इस घर को बनाया है। लेकिन पूरा डिजाइन उन्हीं का है।सरकार से नर्स ने मांगा ब्वॉयफ़्रेंड, कहा- कोरोनोवायरस महामारी खत्म होते ही पूरी हो इच्छा
बता दें कि स्मिथ ने इस घर के बड़े भूखंड को 2003 में खरीदा था। उस समय इस जगह की कीमत कौड़ियों के भाव थी। लेकिन इस घोस्ट हाउस बनने के बाद ये जगह बहुत महंगी हो गयी है। घोस्ट हाउस की मौजूदा कीमत 24 करोड़ से ज्यादा है।