कोरोना: बिना घरों से निकले ये लोग भर रहे हैं गरीबों का पेट, आप भी कर सकते हैं ऐसे मदद इसी बीच PM मोदी ने देश को संबोधित करते हुए जनता से रविवार रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए लाइटें बंद करने की अपील की थी । उन्होंने कहा था कि 5 अप्रैल, रविवार, रात 9 बजे, मुझे आप सभी से 9 मिनट चाहिए. अपने घरों की सभी लाइटों को बंद कर दें और अपने दरवाजे या बालकनियों पर मोमबत्ती, दीया या मोबाइल फ्लैश लाइट्स जला कर 9 मिनट के लिए खड़े हों।
मोदी के इस अपील के बाद कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ लोग इस बात का मज़ाक उडाते हुए PM मोदी पर तंज कस कस रहे हैं। इन सब के बीच अमूल ने भी एक तस्वीर शेयर की है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है अमूल ने पीएम मोदी की लाइट ऑफ अपील को लेकर यह मजेदार कार्टून बनाया है। इस कार्टून में अमूल गर्ल (Amul Girl) अंधेरे में एक लालटेन और एक मोमबत्ती के साथ खड़ी है। वहीं तस्वीर के ऊपर लिखा है बत्ती ऑफ बटर ऑन!
इस मजेदार पोस्टर को शेयर करते हुए अमूल ने लिखा है कि पीएम मोदी ने देश की जनता से रविवार रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती और दिया जलाने की अपील की है। सोशल मीडिया यूजर इस फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।