scriptPM मोदी की लाइट बंद करने की अपील पर अमूल ने बनाया मजेदार कार्टून पोस्टर | Amul India makes cartoon on 9 pm 9 minute on PM Modi appeal | Patrika News
हॉट ऑन वेब

PM मोदी की लाइट बंद करने की अपील पर अमूल ने बनाया मजेदार कार्टून पोस्टर

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज रात 9 बजे 9 मिनट के लिए दीया, टॉर्च, मोमबत्ती जलाने की अपील की है

Apr 05, 2020 / 03:26 pm

Vivhav Shukla

amool.jpg
नई दिल्ली: कोरोनावायरस (Coronavirus) ने भारत में कोहराम मचा रखा है। 3000 से अधिक लोग इश वायरस से संक्रमित हो चुके हैं। वहीं 60 से अधिक लोगों की जान जा चुकी है। वहीं सरकार ने इस वायरस को फैलने से रोकने के लिए किए गए 21 दिनों का लॉकडाउन था, जिसके 12 दिन बीत चुके हैं।
कोरोना: बिना घरों से निकले ये लोग भर रहे हैं गरीबों का पेट, आप भी कर सकते हैं ऐसे मदद

इसी बीच PM मोदी ने देश को संबोधित करते हुए जनता से रविवार रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए लाइटें बंद करने की अपील की थी । उन्होंने कहा था कि 5 अप्रैल, रविवार, रात 9 बजे, मुझे आप सभी से 9 मिनट चाहिए. अपने घरों की सभी लाइटों को बंद कर दें और अपने दरवाजे या बालकनियों पर मोमबत्ती, दीया या मोबाइल फ्लैश लाइट्स जला कर 9 मिनट के लिए खड़े हों।
https://twitter.com/hashtag/Amul?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
मोदी के इस अपील के बाद कुछ लोग उनकी तारीफ कर रहे हैं वहीं कुछ लोग इस बात का मज़ाक उडाते हुए PM मोदी पर तंज कस कस रहे हैं। इन सब के बीच अमूल ने भी एक तस्वीर शेयर की है। जो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है अमूल ने पीएम मोदी की लाइट ऑफ अपील को लेकर यह मजेदार कार्टून बनाया है। इस कार्टून में अमूल गर्ल (Amul Girl) अंधेरे में एक लालटेन और एक मोमबत्ती के साथ खड़ी है। वहीं तस्वीर के ऊपर लिखा है बत्ती ऑफ बटर ऑन!
इस मजेदार पोस्टर को शेयर करते हुए अमूल ने लिखा है कि पीएम मोदी ने देश की जनता से रविवार रात 9 बजे, 9 मिनट के लिए मोमबत्ती और दिया जलाने की अपील की है। सोशल मीडिया यूजर इस फोटो को खूब पसंद कर रहे हैं। साथ ही अपने रिएक्शन भी दे रहे हैं।
https://twitter.com/dilipoak51/status/1246106290805301250?ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/CoronaHaaregaIndiaJeetega?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/manishabhan/status/1246338689631911937?ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Hot On Web / PM मोदी की लाइट बंद करने की अपील पर अमूल ने बनाया मजेदार कार्टून पोस्टर

ट्रेंडिंग वीडियो