scriptकोलकाता फिल्म फेस्टिवल में ऐसा क्या बोल गए अमिताभ बच्चन, ज‍िसपर होने लगी स‍ियासत | Amitabh Bachchan talks about Civil Liberties, Freedom of speech during the Kolkata International Film Festival | Patrika News
हॉट ऑन वेब

कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में ऐसा क्या बोल गए अमिताभ बच्चन, ज‍िसपर होने लगी स‍ियासत

28वें कोलकाता अंतरराष्ट्रीय फिल्म महोत्सव के उद्घाटन के मौके पर बिग बी ने नागरिक स्वतंत्रता जैसे मुद्दों का जिक्र किया। उनके इस बयान को लेकर सियासत गर्मा गई है। एक तरफ बीजेपी अमिताभ बच्चन पर सवाल उठाती नजर आ रही है। तो दूसरी तरफ टीएमसी भाजपा के शासन में देश के महौल को लेकर सवाल करती नजर आई।

Dec 18, 2022 / 05:36 pm

Archana Keshri

Amitabh Bachchan talks about Civil Liberties, Freedom of speech during the Kolkata International Film Festival

Amitabh Bachchan talks about Civil Liberties, Freedom of speech during the Kolkata International Film Festival

गुरुवार को कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल में देशभर के बड़े सितारे शामिल हुए। कार्यक्रम में महेश भट्ट, रानी मुखर्जी, शाहरुख खान और कुमार सानू जैसे कई कलाकार उपस्थित रहे। इस लिस्ट में अमिताभ बच्चन का नाम भी शामिल है। अमिताभ बच्चन के साथ मिलकर शाहरुख खान ने इस समारोह का उद्घाटन किया। इस मौके पर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री भी मौजूद रहीं। इस फेस्टिवल के उद्घाटन के मौके पर बिग बी अमिताभ बच्चन ने फिल्मों के जरिए अभिव्यक्ति की आजादी, फिल्मों को लेकर ब्रिटिश सरकार दमनकारी, स्वतंत्रता के दौरान फिल्मों भूमिका पर भाषण दिया।
अमिताभ बच्चन के बयान को लेकर होने लगी सियासत
वहीं अब अमिताभ बच्चन के नागरिक अधिकारों और फ्रीडम ऑफ एक्सप्रेशन को लेकर दिए बयान ने सोशल मीडिया पर तूफान तो खड़ा कर ही दिया है। इसके साथ-साथ सियासत भी होने लगी। अमिताभ का इशारा किस ओर था इसे लेकर भाजपा और टीएमसी के बीच घमासान शुरू हो गया है।
अमिताभ बच्चन के बयान पर उठ रहे सवाल
एक तरफ भाजपा के आईटी सेल मुखिया अमित मालवीय इसको लेकर अमिताभ बच्चन पर सवाल उठा रहे हैं। साथ में वह उनके इस बयान को टीएमसी और ममता बनर्जी से जोड़ रहे है। दूसरी तरफ टीएमसी नेता संकेत गोखले का कहना है कि अमिताभ बच्चन का बयान बताता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह के नेतृत्व में देश का माहौल कैसा हो गया है।
https://twitter.com/amitmalviya/status/1603389563895963650?ref_src=twsrc%5Etfw
टीएमसी नेता ने कहा- ‘कोलकाता में है बोलने की आजादी’
टीएमसी नेता का कहना है कि अमिताभ बच्चन ने यह सभी बाते दिल्ली या मुबंई में न कहकर कोलकाता में कही है। उन्होंने ये बात ममता बनर्जी के सामने कही है जहां बोलने की आजादी है। कोलकाता फिल्म फेस्टिवल के मंच से अमिताभ बच्चन ने कहते हैं, “मुझे पूरा भरोसा है कि स्टेज पर बैठे साथी इस बात से सहमत होंगे कि अब भी नागरिक स्वतंत्रता और अभिव्यक्ति की आजादी पर सवाल उठाए जा रहे हैं”। देखें वीडियो:-
https://www.dailymotion.com/embed/video/x8gfe01
बच्चन ने किसी का नहीं लिया नाम
अमिताभ ने अभिव्यक्ति की आजादी और नागरिक अधिकारों को लेकर सवाल तो उठाया। मगर उन्होंने यहां किसी का नाम नहीं लिया। मगर जिस मंच पर उन्होंने ये सवाल उठाए उस वक्त वहां ममता बनर्जी मौजूद थीं। इस वजह से भाजपा और टीएमसी ने उनके इस बयान को एक नए संदर्भ में उठालिया है। उनके इस बयान को लेकर अब अपने अपने मतलब निकाले जा रहे हैं।

यह भी पढ़ें

ममता ने अमिताभ बच्चन को भारत रत्न देने की मांग की

Hindi News / Hot On Web / कोलकाता फिल्म फेस्टिवल में ऐसा क्या बोल गए अमिताभ बच्चन, ज‍िसपर होने लगी स‍ियासत

ट्रेंडिंग वीडियो