हॉट ऑन वेब

जिराफ जैसी गर्दन के लिए मॉडल ने अपनाया खतरनाक तरीका, अब करवा रही है इलाज

लोहे के छल्ले पहनने के कारण उन्हें बहुत दर्द होता था लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की ।उन्होंने गर्दन में खिंचाव पैदा कर अपनी गर्दन की लंबाई बढ़ाने की खूब कोशिश की।

Jan 09, 2021 / 01:13 pm

Shaitan Prajapat

sydney smith

नई दिल्ली। इस दुनिया कई लोग ऐसे है जो अपने अजीबोरीब शौक के लिए काफी मशहूर है। ये अपने शौक को पूरा करने के लिए किसी भी हद तक जाने के लिए हमेशा तैयार रहते है। कई बार ये लोग अपनी जान की बाजी भी लगा देते है। आज आपके एक ऐसी ही मॉडल के बारे में बताने जा रहे है, जो अपने शौक के लिए दुनियाभर में छाई हुई है। आज हम आपको एक ऐसी मॉडल के बारे में बताएंगे जिसकी चाहत के बारे में ये खास बात जानकर आप चौंक जाएंगे। आज हम आपको इस मॉडल ने अपना सपना पूरा करने के लिए अपने शरीर के खास अंग में लोहे के एक दो नहीं बल्कि कई छल्ले पहनती है।

गर्दन में डलवाए कई छल्ले
खबरों के अनुसार, अमेरिकन मॉडल सिडनी स्मिथ का ये सपना था कि उनकी भी गर्दन जिराफ की तरह हो। यानि उनका सपना था कि उनकी गर्दन लंबी हो। इसके लिए स्मिथ ने अपनी गर्दन में कई छल्ले डलवा लिए, ताकि उनकी गर्दन लंबी हो सके। उन्होंने यह सिलसिला पांच साल पहले शुरु हुआ। उन्होंने गर्दन में खिंचाव पैदा कर अपनी गर्दन की लंबाई बढ़ाने की खूब कोशिश की।

यह भी पढ़े :— दुकानदार को महंगा पड़ा खराब जूता देना, पति पहुंच गया कोर्ट, देखें वीडियो


नहीं की दर्द की परवाह
एक रिपोर्ट के अनुसार, सिडनी ने बताया कि लोहे के छल्ले पहनने के कारण उन्हें बहुत दर्द होता था। उन्होंने इसकी परवाह नहीं की और कोशिश जारी रखी। 30 वर्षीय सिडनी चाहती हैं वो अपनी गर्दन के लिए पूरी दुनिया में पहचानी जाएं। पिछले 5 सालों से अपनी गर्दन में लोहे के छल्ले है।

अब करवा रही है इलाज
सिडनी ने इस बारे में बताया कि लोहे के छल्ले पहनने के कारण उन्हें बहुत दर्द होता था लेकिन उन्होंने इसकी परवाह नहीं की और कोशिश जारी रखी। मॉडल को यह करना काफी महंगा साबित हुई है। दरअसल इसके कारण अब उन्हें साइड इफैक्ट होने लगे हैं और वे बीमारी से घिर गईं हैं। अब वो अपनी इस बीमारी का इलाज करवा रही हैं।

Hindi News / Hot On Web / जिराफ जैसी गर्दन के लिए मॉडल ने अपनाया खतरनाक तरीका, अब करवा रही है इलाज

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.