बॉलीवुड से कम नहीं साउथ की ये एक्ट्रेसेस, कैटरीना-जैकलीन को देती है कड़ी टक्कर
स्थानीय लोगों के अनुसार, आलोक मलिक ने हाल ही में संगीता घोष से लव मैरिज की थी। हालांकि इस शादी से संगीता का परिवार बिल्कुल भी खुश नहीं था। आलोक का कहना है कि उनका विवाह हिंदू रीति-रिवाजों से एक मंदिर में हुआ और इसे कानूनी तौर पर पंजीकृत भी करवाया गया। उसने कहा कि संगीता पिछले दिनों अपने माता-पिता से मिलने घर आई थी और अब उसके घरवाले उसे वापस नहीं जाने दे रहे हैं।आलोक का कहना है कि कुछ दिनों बाद उनकी पत्नी वापस नहीं आई, तो उसको शक होने लगा कि उनके ससुराल में कुछ तो गड़बड़ है। उसको किसी ने बताया था कि अब संगीता उसके पास कभी लौटकर नहीं आएगी। इसके लिए पत्नी के घरवारों ने कोई नया प्लान बना लिया है। इसके बाद वह अपने ससुराल पहुंच गया है। हाथों में प्लेकार्ड, शादी की तस्वीरें और शादी का प्रमण-पत्र लेकर ससुराल वालों के घर बाहर धरने पर बैठ गया। वह अपनी को छोड़ने की मांग करने लगा। आलोक ने मांग की है कि उनकी पत्नी को मुक्त करो। उसने दावा किया कि उसके ससुराल वालों ने उसकी पत्नी को कहीं और भेज दिया है। पुलिस ने कहा कि संगीता के परिवार वालों ने हाल ही में आलोक के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी लेकिन जांच के बाद आरोप झूठे साबित हुए।