scriptMamata Vs CBI: जोश कैसा है? एकदम हाई… | after kolkata police arrested cbi memes viral on it | Patrika News
हॉट ऑन वेब

Mamata Vs CBI: जोश कैसा है? एकदम हाई…

लोग सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर जमकर बवाल काट रहे हैं।

Feb 04, 2019 / 06:15 pm

Neeraj Tiwari

after kolkata police arrested cbi memes viral on it

Mamata Vs CBI: जोश कैसा है? एकदम हाई…

नई दिल्ली। ऐसा पहली बार नहीं है जब शारदा चिटफंड घोटाले को लेकर इतना हो-हल्ला हो रहा हो। साल 2014 के बाद से कई बार यह घोटाला काफी चर्चाओं में रहा है। कभी इससे जुड़े नेताओं ने पार्टी बदल ली तो कभी सीबीआई की जांच सुर्खियों में रही। ऐसा ही एक बार फिर देखने को मिला है जब एक तरफ पश्चिम बंगाल पुलिस के आला अधिकारी पर सीबीआई शिकंजा कसना चाह रही है तो वहीं दूसरी तरफ सीबीआई के अधिकारी खुद बंगाल पुलिस की गिरफ्त में चले गए। खैर इन सब के बीच लोग सोशल मीडिया पर इस मामले को लेकर जमकर बवाल काट रहे हैं।
सोशल मीडिया पर शेयर हुए शानदार मीम्स

सोशल मीडिया यूजर्स इस मामले को लेकर पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर बहुत कुछ लिख रहे हैं। इसके अलावा यूजर्स शानदार मीम्स बनाकर सीबीआई और पश्चिम बंगाल पुलिस पर भी निशान साध रहे हैं। इस मामले को लेकर एक यूजर ने तो यहां तक लिख दिया कि इतनी बेइज्जती तो स्पेशल 26 में भी सीबीआई की नहीं हुई थी। आइए दिखाते हैं लोग क्या-क्या लिख रहे हैं सोशल मीडिया पर…
अलका लांबा ने लिखी ये बात

ट्वीटर पर सक्रिय रहने वाली आम आदमी पार्टी की विधायक अलका लांबा ने ट्वीट कर लिखा है, ‘#CBI – How’s the #Josh ? #Calcutta Police – High Sir’ हालांकि बाद में वो खुद इस ट्वीट को लेकर ट्रोल हो गईं और जनता उनसे राशनकार्ड के बारे में पूछती नजर आई।
https://twitter.com/hashtag/CBI?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/CBI?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/CBI?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/CBI?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
https://twitter.com/hashtag/MamataBannerjee?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

Hindi News / Hot On Web / Mamata Vs CBI: जोश कैसा है? एकदम हाई…

ट्रेंडिंग वीडियो