scriptएसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल को डिलीवरी के समय लगा था डर, इस बात से थीं परेशान | Acid attack survivor Laxmi Agarwal felt The Same Fear on her Delhivery | Patrika News
हॉट ऑन वेब

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल को डिलीवरी के समय लगा था डर, इस बात से थीं परेशान

Acid attack survivor Laxmi : लक्ष्मी अग्रवाल के साथ साल 2005 में हुआ था एसिड अटैक
शीशा देखने से कतराने लगी थीं लक्ष्मी, ऐसे दोबारा हुईं खड़ी

Dec 16, 2019 / 11:54 am

Soma Roy

Acid attack survivor Laxmi

Acid attack survivor Laxmi with daughter pihu

नई दिल्ली। एसिड अटैक सवाईवर(acid attack survivor) लक्ष्मी अग्रवाल (laxmi agarwal) को आज पूरी दुनिया जानती हैं। लोग उनके जज्बे को सलाम करते हैं। उनके संघर्ष की इसी कहानी को हाल ही में रिलीज हुई मूवी छपाक में दर्शाया गया है। मगर क्या आपको पता है दुनिया के सामने स्ट्रांग दिखने वाली लक्ष्मी को हादसे से उबर जाने के बाद भी एक बार वैसा ही डर महसूस हुआ था।
निर्भया केस : पवन जल्लाद को है जान का खतरा, ऐसे कर रहे हैं अपनी हिफाजत

लक्ष्मी का कहना है कि डिलीवरी (delhivery) के समय उन्हें वैसा ही डर लगा था जैसा एसिड अटैक के समय था। उन्हें लग रहा था कहीं उनका बच्चा उनसे नफरत न करने लगे। क्योंकि हादसे के बाद से उनकी शक्ल बहुत भयानक हो गई थी। वो खुद शीशा देखने से कतराती थीं। ऐसे में उनकी नन्हीं-सी जान उनसे कैसे जुड़ाव महसूस करेंगी। मगर उनकी बेटी पीहू (daughter pihu) के जन्म के बाद से उनकी ये सारी टेंशन दूर हो गई। लक्ष्मी कहती हैं कि उनकी बेटी जबसे उनकी जिंदगी में आई है वो सब कुछ भूल गई हैं। अब वो ही उनकी दुनिया है। वो नहीं चाहती हैं कि जैसा दर्दनाक हादसा उनके साथ हुआ वो उनके साथ हो, इसलिए वो अपनी बेटी को मजबूत बनाना चाहती हैं।
agarwal.jpeg
मालूम हो कि साल 2005 में लक्ष्मी के साथ ये खौफनाक हादसा हुआ था। उस वक्त लक्ष्मी महज 13 साल की थीं। उन्होंने अपने से उम्रदराज शख्स के शादी के प्रस्ताव को ठुकरा दिया था। जिससे नाराज 32 वर्षीय नईम खान ने उन पर तेजाब फेंक दिया था। जिसके चलते लक्ष्मी को चार दिनों तक वेंटीलेटर पर गुजारना पड़ा था। लक्ष्मी का कहना है कि जिस वक्त उन पर तेजाब फेंका गया था तब उन्हें ऐसा लग रहा था जैसे उनकी खाल किसी प्लास्टिक की तरह पिघलकर गिर रही है। अपने साथ हुए इस हादसे से उबरने के बाद लक्ष्मी ने तेजाब को पब्लिकली बैन किए जाने के खिलाफ आवाज उठाई थी।

Hindi News / Hot On Web / एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल को डिलीवरी के समय लगा था डर, इस बात से थीं परेशान

ट्रेंडिंग वीडियो