हॉट ऑन वेब

एक्यूप्रेशर से कम होगा मोटापा, आजमाएं ये टिप्स

अगर व्यक्ति को भूख अधिक लगती हो तो दाहिने कंधे के मध्य भाग में हाथ की अंगुली व अंगूठे से दिन में २ बार लगभग आधा मिनट तक प्रेशर देना चाहिए।

Nov 18, 2020 / 02:47 pm

सुनील शर्मा

वजन कम करने के लिए एक्यूप्रेशर तकनीक और कुछ सावधानियां काफी प्रभावी हो सकती हैं। इसे प्रयोग में लाने के लिए दोनों हथेलियों में अंगूठे के पास वाले उभरे भाग पर व्यक्ति की सहन क्षमता के अनुसार प्रेशर दें और हाथ व पैर के बीच में प्रेशर देने से भी लाभ होता है।
आयुर्वेदिक एंटीऑक्सीडेंट दवा रोकेगी कोरोना और डायबिटीज दोनों को, रिसर्च में हुआ खुलासा

ये स्किल्स बनाएंगी आपको सर्वश्रेष्ठ, हर जगह मिलेगी कामयाबी, कमाएंगे खूब पैसा

अगर व्यक्ति को भूख अधिक लगती हो तो दाहिने कंधे के मध्य भाग में हाथ की अंगुली व अंगूठे से दिन में २ बार लगभग आधा मिनट तक प्रेशर देना चाहिए। सही खानपान व एक्यूप्रेशर से प्रतिमाह लगभग २-३ किलो वजन कम किया जा सकता है। हर दो माह में अपना वजन जरूर कराएं। लेकिन ध्यान रहे एक्यूप्रेशर के इस प्रयोग को खाली पेट ना करें।
रोग नहीं, बीमारियों का लक्षण है सिरदर्द, ऐसे पहचानें बीमारी

ये भी हैं उपयोगी

Hindi News / Hot On Web / एक्यूप्रेशर से कम होगा मोटापा, आजमाएं ये टिप्स

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.