सोशल मीडिया पर ये तस्वीर तेज़ी से वायरल हो रही है। इस तस्वीर में साफ़-साफ़ देखा जा सकता है कि अभिनंदन किसी हॉस्पिटल में हैं और उन्हें घेरकर आर्मी के जवान खड़े हुए हैं। दरअसल पाकिस्तान में जब अभिनंदन को हिरासत में लिया गया था तब भी उनका मेडिकल चेकअप किया गया था साथ ही जब उन्हें भारत पहुंचाया गया था तब भी उनका मेडिकल चेकअप किया गया।
जानकारी के मुताबिक़ जब अभिनंदन का फाइटर प्लेन ज़मीन पर गिरा था तो पाकिस्तान के लोकल लोगों ने उन्हें पकड़कर पीटना शुरू कर दिया था जिससे वो लोग बुरी तरह से घायल हो गए थे। इसके बाद वहां पाकिस्तानी सेना के जवान आ गए और उन्होनों अभिनंदन को वहां से निकाला।
सोशल मीडिया पर वायरल हो रही इस तस्वीर में साफ़ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे अभिनंदन के शरीर की सघन जांच की जा रही है और पाकिस्तानी सेना के जवान उन्हें घेरकर खड़े हुए हैं और पूरी प्रक्रिया को देख रहे हैं। इस दौरान अभिनंदन के शरीर पर कई सारे डिवाइस जुड़े हैं। बता दें कि अभिनंदन भारत आने के बाद जांच प्रक्रियाओं से गुज़र रहे हैं और अगर सबकुछ ठीक रहता है तो वो फिर से फाइटर प्लेन उड़ाते नज़र आएगें।