
नई दिल्ली: कई ऐसे एक्टर, नेता या फिर अन्य बड़े चेहरे होंगे जिनके आप फैन होंगे। मतलब, जब कहीं देख ले तो सेल्फी लेकर ही मानेंगे उस टाइप के। ऐसा ही कुछ इन दिनों सोशल मीडिया पर चल रहा है क्योंकि एक लड़के ने कुछ ऐसा किया कि लोग अब उसके फैन हो गए हैं। वीडियो ने धमाल जो इतना मचा दिया।
है क्या वीडियो में
आपने सलमान खान और माधुरी दीक्षित की फिल्म 'हम आपके हैं कौन' तो देखी ही होगी? बस उसी फिल्म के एक गाने की लाइन 'इनको हम लेके चले हैं अपने संग अपनी नगरिया...' इन लाइनों पर लिप सिंग करते हुए एक शख्स ने भेड़-बकरी चराते हुए टिक टॉक वीडियो बनाया। वीडियो 15 सेकेंड्स का जरूर है, लेकिन सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है। लोग इस गड़ेरिया का अंदाज देखकर इसके फैन हो गए हैं।
लोगों ने कह डाली ये बातें
इस वीडियो को ट्विटर पर 'योषा' नाम के यूजर ने शेयर किया। इस वायरल वीडियो को अब तक 1 लाख से ज्यादा लोग देख चुके हैं और कमेंट की तो भरमार है। वीडियो में देखा जा सकता है कि एक गड़ेरिया आगे-आगे चल रहा है और उसके पीछे-पीछे भेड़-बकरियां चल रही हैं। वीडियो पर लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं भी दी। एक यूजर ने लिखा असली भारत गांव में ही बसता है। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा इस वीडियो को कितने अच्छे से बनाया है।
Published on:
03 Oct 2019 04:57 pm
बड़ी खबरें
View Allहॉट ऑन वेब
ट्रेंडिंग
