महिला ने अपने शरीर में इमप्लांट करा डाले दो चिप, बन गईं ‘बायोनिक वूमन’ पीएम मोदी के अनुसार बच्ची के मां-बाप का नागरिकता संशोधन का समर्थन करना देश में शरणार्थियों (refugee) की असली हकीकत दिखाता है। जबकि विपक्ष बेकार में सीएए के नाम पर भ्रम फैला रहा है। मालूम हो कि बच्ची का जन्म दिल्ली के मजनूं के टीला इलाके में हुआ है। बच्ची के माता-पिता पाकिस्तान में सालों से रह रहे थे। मगर वहां हिंदू परिवार पर हो रहे जुल्म से बचने के लिए उन्होंने बतौर शरणार्थी भारत में शरण ली थी। मजनूं का टीला एक ऐसा इलाका है जहां साल 2013 से 135 से अधिक परिवार रहते हैं। जिनके यहां शरणार्थी रहकर लोग अपना गुजर-बसर करते हैं।
रैली के दौरान प्रधानमंत्री के बच्ची का नाम लेने पर उसकी मां बेहद खुश नजर आ रही है। नवजात बच्ची ‘नागरिकता’ की मां ने कहा, प्रधानमंत्री ने हमारी बच्ची का नाम लिया, हमारे तो भाग्य खुल गए। हमारे घर लक्ष्मी ने जन्म लिया है, अब हमारी नागरिकता की राह आसान हो जाएगी और बिजली पानी भी मिल सकेगा। नागरिकता की मां ने इस मसले पर देश में हो रहे तोड़फोड़ पर भी नाराजगी जाहिर की है।