सांई बाबा के जन्म स्थान को लेकर खड़ा हुआ विवाद, लोगों में आक्रोश वायरल वीडियो (viral video) के मुताबिक एक शख्स जहरीले सांप को पकड़ता है, उससे खेलता है और फिर उसे जंगल छोड़ देता है। 9 मिनट के इस वीडियो में सांप के साथ तरह-तरह से खेलता हुआ शख्स दिखाई देता है। मामला बिहार के छपरा जिले के मढौरा प्रखंड के नरहरपुर चमारी का है। यहां रहने वाले गोपाल शर्मा के पुराने घर में जहरीला सांप निकलने की खबर मिली। यह सुनकर वहां पास में रहने वाले भगवान कुमार नाम का शख्स वहां पहुंचा और सांप को अपने हाथों से पकड़ लिया।
भगवान पहले सांप को पानी की बाल्टी में डालकर साफ करता है। इसके बाद उसे कुर्सी पर बिठा देता है। शख्स का कहना है कि ये सांप खास प्राजाति का है। इसके ऊपर खड़ाऊ का निशान बना हुआ है। घटना की रिकॉर्डिंग वहां मौजूद एक शख्स ने सोशल मीडिया पर डाल दिया।