सांप को बाल्टी में नहला रहा था शख्स, हरकतें देख चौंके लोग शख्स का नाम हॉबर्ड किर्बी है। उन्होंने पहले सोचा कि इन पैसों से वह अपने घर का कर्ज चुका सकते हैं और रिटायरमेंट लेकर अच्छी जिंदगी गुजार सकते हैं। मगर ईमानादार होने के नाते उन्होंने अपने वकील से भी सलाह ली। वकील के मुताबिक इन पैसों को लेकर कोई भी उनके खिलाफ कानूनी कार्रवाई नहीं सकता है। ऐसे में वे रुपए रख सकते थे। मगर हॉबर्ड नहीं मानें और उन्होंने रुपए को उसके असली मालिक तक पहुुंचाने का फैसला लिया।
हॉबर्ड ने नोटों से भरा वो सूटकेस उसी शॉपिंग सेंटर (shopping center) के मैनेजर को लौटा दिया, जहां से उन्होंने वो सूटकेस खरीदा था। सूटकेस में 30 लाख 54 हजार रुपये थे। सूटकेस के असली मालिक की खोजबीन हुई तो पता चला कि वह न्यूबेरी के एक परिवार का है। पिता के निधन के बाद उनके सूटकेस को बिना यह पता किए कि उसके अंदर क्या है, उसे अन्य सामानों के साथ एक सेकेंड हैंड शॉपिंग सेंटर को दान कर दिया। यह शॉपिंग सेंटर जरूरतमंद लोगों को सस्ते में चीजें उपलब्ध करवाता है।