मामला यूरोप (Europe) के लीथुआनिया के लिवनिअस का है। बताया जाता है कि पत्नी की मुलाकात चीन की एक महिला से हुई थी। तभी से पति के मन में डर बैठ गया कि उसकी बीवी भी कोरोनावायरस से संक्रमित हो गई। परिवार के दूसरे लोगों में ये बीमारी न फैले इसलिए उसने अपनी पत्नी को बाथरूम में बंद कर दिया। बीवी के कई बार कहने के बावजूद पति का दिल नहीं पिघला।
महिला के जोर—जोर से चिल्लाने और दरवाजा पीटने का शोर जब पड़ोसियों को सुनाई दिया तो उन्होंने पुलिस को घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने महिला को दरवाजा खोलकर आजाद कराया। हालांकि पति पर कोई कार्रवाई नहीं की गई क्योंकि महिला ने किसी तरह की शिकायत दर्ज नहीं कराई थी। मालूम हो कि कोरोनावायरस से चीन, ईरान और साउथ कोरिया सबसे ज्यादा प्रभावित हुए हैं। दुनियाभर में कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की आधिकारिक संख्या 90 हजार के करीब है, जबकि 3 हजार लोगों की मौत हो चुकी है।