‘कौमार्य’ का टोकन पाने के लिए महिलाएं करा रहीं सीक्रेट सर्जरी, रिपोर्ट में हुआ खुलासा बताया जाता है कि शख्स ने मजे के चक्कर में खुद पर ही प्रयोग कर डाला। उसने बिना किसी के परामर्श के उत्तेजना बढ़ाने वाली गलत दवाई खा ली। इससे उसके शरीर में ब्लड (blood flow) का फ्लो इतना ज्यादा बढ़ गया कि उसे कुछ होश नहीं रहा। इससे उसके प्राइवेट पार्ट को बहुत नुकसान हुआ। शख्स की हालत देख उसे रीनोसा शहर के स्पेशलाइज्ड अस्पताल में भर्ती कराया गया।
डॉक्टरों के मुताबिक व्यक्ति को दूसरी दवाइयां देकर थोड़ा नॉर्मल किया गया। मगर इस प्रक्रिया में भी करीब तीन दिन लग गए। जब वह पहले से ठीक हुआ तो उसके प्राइवेट पार्ट की सर्जरी की गई। अगर वक्त रहते इस पर काबू नहीं किया जाता तो व्यक्ति की जान भी जा सकती थी। मालूम हो कि व्यक्ति ने जो दवाई खाई थी उसे वह वेराक्रूज नामक जगह से लेकर आया था। इस दवा को मेक्सिको के किसान पशुओं को तब खिलाते हैं जब उन्हें गायों के साथ प्रजनन की क्रिया करानी होती है।