अमेरिका के फ्लोरिडा (Florida ) में एक मगरमच्छ (ALLIGATOR ) एक घर के दरवाजे के पास पहुंच गया था। वे घंटों तक यहीं बैठा रहा। इसके बाद वन विभाग के लाग आए और इसे वापस जंगलों में छोड़ दिया।
•Jul 02, 2020 / 08:38 pm•
Vivhav Shukla
दुनिया के सबसे खतरनाक मगरमच्छ फ्लोरिडा में ही पाए जाते हैं। वो कभी भी जंगल से निकलकर सड़क पर आ जाते हैं। घर में घुस जाते हैं। हाल ही में यहां के एक मगरमच्छ एक घर के दरवाजे पर पहुंच गया। ये मगरमच्छ छोटा नहीं बल्कि 8 फीट का था।
इस मगरमच्छ की वीडियो और फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है।
Croc Encounters नाम के फेसबुक पेज ने इस मगरमच्छ की फोटो साझा की है। पोस्ट में बताया गया है कि ये मगरमच्छ 8 फीट 9 इंच का था और बहुत देर से घर के दरवाजे पे बैठा था।
पोस्ट में बताया कि परिवार ने मगरमच्छ को दूर भगाने की कोशिश की लेकिन वो वहीं पर पड़ा रहा इसके बाद वन विभाग की टीम को आकर रेस्क्यू करना पड़ा।
रिपोर्ट के अनुसार अंदर न घुस पाने की स्थिति में मगरमच्छ ने बाहर कई अलमारियां तोड़ दी। हालांकि वह दरवाजे को नहीं तोड़ सका। बाद में वह चुपचाप वहीं बैठ गया
घर की मालिक ने बताया कि उन्हें दरवाजे के बाहर से कुछ-कुछ आवाजें आ रही थी। जाकर देखा तो वहां मगरमच्छ था। उन्होंने पुलिस को फोन किया और बाद में इस मगरमच्छ को पकड़ा गया।
Hindi News / Photo Gallery / Hot On Web / Photos: अचानक घर के दरवाजे पर पहुंचा मगरमच्छ, घरवालों में मचा हड़कंप