हॉट ऑन वेब

लाइफ में भूल कर भी न करें ये एक गलती तो बन सकते हैं करोड़पति

कुछ टिप्स जो आपकी लाइफ बदल देंगी।

Dec 04, 2020 / 07:14 pm

सुनील शर्मा

आजकल चूंकि मार्केटिंग की अहमियत बढ़ती जा रही है तो अधिकतर कंपनियों में अलग से मार्केटिंग विभाग होता है। हालांकि, इसके लिए कंपनियों को काफी खर्चा करना पड़ता है और कई छोटे बिजनेस के लिए यह करना संभव नहीं होता। उनके पास इतना बजट नहीं होता कि वह अलग से मार्केटिंग टीम हायर कर सकें। इस वजह से वह अपनी मार्केटिंग को आउटसोर्स करने को प्राथमिकता देते हैं। हालांकि, आउटसोर्स एजेंसी को अपनी कंपनी की मार्केटिंग का काम देने से पहले आपको कुछ खास चीजों के बारे में जान लेना चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो भविष्य में आपको नुकसान हो सकता है।
डिजिटल मार्केटिंग के फील्ड में बनाएं कॅरियर, कमाएंगे लाखों हर महीने

यदि करेंगे ये एक्सरसाइजेज तो बॉडी रहेगी फिट, माइंड होगा तेज

कितना है स्टाफ
अपनी कंपनी की मार्केटिंग को किसी आउटसोर्सिंग एजेंसी को सौंपने से पहले आपको यह पता कर लेना चाहिए कि उसके पास स्टाफ कैपेसिटी कितनी है। जब आप आश्वस्त हो जाएं कि एजेंसी के पास काफी स्टाफ है तभी उसे अपना काम दें। अगर आप ऐसा नहीं करेंगे तो हो सकता है कि स्टाफ की कमी के कारण वह एजेंसी आपकी मार्केटिंग सही तरह से न कर पाए जो आपके लिए सही नहीं है।
विशेषज्ञता है या नहीं
मार्केटिंग एजेंसी का चुनाव करने से पहले यह जरूर जान लें कि वह आपके बिजनेस क्षेत्र से संबंधित कामों में स्पेशलाइज्ड है या नहीं। अपनी कंपनी की मार्केटिंग का काम ऐसी ही एजेंसी को दें जो आपके बिजनेस क्षेत्र में विशेषज्ञता रखती हो। ऐसी एजेंसी आपके टारगेट कस्टमर्स के बारे में अच्छी तरह समझ सकेगी और उसी के आधार पर रणनीति बनाकर मार्केटिंग का काम कर सकेगी।
कितनी है फीस
सभी चीजों में सबसे महत्वपूर्ण चीज यह है कि आपको यह पता कर लेना चाहिए कि जिस एजेंसी को आप मार्केटिंग का काम देने की सोच रहे हैं, उसकी फीस कितनी है। अगर यह फीस आपके बजट में नहीं है तो आप उसे आउटसोर्सिंग का काम नहीं दे पाएंगे। अत: अपने लिए ऐसी एजेंसी ढूंढ़ें जो अपना काम करने में माहिर होने के साथ ही आपके बिजनेस बजट में भी फिट हो।

Hindi News / Hot On Web / लाइफ में भूल कर भी न करें ये एक गलती तो बन सकते हैं करोड़पति

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.