घटना की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल (Viral On Social Media) हो रही है। बताया जाता है कि एक पुलिसकर्मी अलमारी में फंसी फाइल को निकाल रहा था तभी उसे कोबरा सांप का एक बच्चा दिखाई दिया। ऐसे में सांप पकड़ने वाले को बुलाकर उसे हटाने को कहा गया। सर्प मित्र ने जैसे ही उसे पकड़ने के लिए हाथ आगे बढ़ाया तो वहां मौजूद दूसरे सांप भी निकल गए। अलमारी के अंदर से उसे कोबरा सांप के 21 बच्चे मिले।
सांप पकड़ने वाले का कहना है कि ये विषैले सांप हैं। इनके काटने से व्यक्ति की जान तक जा सकती थी। बारिश के चलते ये जमीन में अपने बिल से निकल आए होंगे और रहने के लिए सुरक्षित स्थान तलाश कर रहे होंगे। तभी उन्होंने अलमारी पर अपना कब्जा जमा लियाा। वैसे सांपों को पकड़कर जार में बंद कर दिया गया और इन्हें सुरक्षित जगह पर छोड़ने के लिए ले जाया गया। थाने में एक साथ इतने सारे सांपों के निकलने की घटना से इलाके के लोग एवं पुलिसकर्मी भयभीत हैं।