हॉट ऑन वेब

जूस के डिब्बे चुराने पर 2 भारतीयों को परदेस में हुई जेल, लगा 28 लाख रुपए का जुर्माना

900 जूस के डिब्बे चुराने पर दो भारतीयों को हुई जेल
डिब्बों को माल गोदाम में जमा करने के बजाय किया चोरी
हुई 6 महीने की जेल और लगा 1,50,000 दिरहम का जुर्माना

Apr 17, 2019 / 10:46 am

Priya Singh

जूस के डिब्बे चुराने पर 2 भारतीयों को परदेस में हुई जेल, लगा 28 लाख रुपए का जुर्माना

नई दिल्ली। दुबई ( Dubai ) की एक अदालत ने दो भारतीय और एक पाकिस्तानी नागरिक को एक फूड केटरिंग कंपनी की पुलिस अकादमी स्थित शाखा से 900 जूस के डिब्बे चुराने के जुर्म में छह महीने जेल की सजा सुनाई और 1,50,000 दिरहम जुर्माना लगाया है। खलीज टाइम्स के मुताबिक, अल बशरा में अप्रैल 2017 से मई 2018 के बीच यह चोरी की गई और चोरी किए गए उत्पाद का मूल्य करीब 23,760 दिरहम था।

लॉ ग्रैजुएट है ये महिला लेकिन फिरभी ट्रक चलाकर कर रही गुज़ारा

बीजेपी को दिया वोट तो बेटा बना जान का दुश्मन, बुजुर्ग बोला- ‘मोदी हैं मेरी पत्नी के रिश्तेदार’

एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि मालगोदाम के भारतीय रखवाले ने एक भारतीय और एक पाकिस्तानी आदमी को सुपुर्दगी के दौरान बड़ी मात्रा में जूस के डिब्बे ले जाने में मदद की, जबकि उन डिब्बों को माल गोदाम में जमा करना था।

ऊंचाई से नीचे गिरा युवक और सिर में घुस गया सरिया, लेकिन फिर भी था होश में और फिर…

प्रचार करते-करते पूर्व केंद्रीय मंत्री लेने लगे गोलगप्पे का मज़ा, ठेले वाले से पूछी ऐसी बात VIDEO हुआ वायरल

उन लोगों ने बाद में उस जूस को बेच दिया, जबकि माल गोदाम के रखवाले ने इस सांठ-गांठ से 10,800 दिरहम की रकम प्राप्त की। उसने प्राप्तियों और बिलों पर हस्ताक्षर किया कि माल वितरित किया गया और गोदाम में जमा कर दिया गया। अदालत ने तीनों दोषियों पर अलग-अलग 23,760 दिरहम का जुर्माना भी लगाया।

हेलीकॉप्टर रोककर हुई पूर्व CM येदुरप्पा के सामान की चेकिंग, जाने क्या है मामला

मां के पास नहीं थे बेटे के इलाज के पैसे तभी लोगों ने अकाउंट में भेज दी करोड़ों की रकम और फिर….

Hindi News / Hot On Web / जूस के डिब्बे चुराने पर 2 भारतीयों को परदेस में हुई जेल, लगा 28 लाख रुपए का जुर्माना

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.