लॉ ग्रैजुएट है ये महिला लेकिन फिरभी ट्रक चलाकर कर रही गुज़ारा
बीजेपी को दिया वोट तो बेटा बना जान का दुश्मन, बुजुर्ग बोला- ‘मोदी हैं मेरी पत्नी के रिश्तेदार’
एक मीडिया रिपोर्ट में बताया गया कि मालगोदाम के भारतीय रखवाले ने एक भारतीय और एक पाकिस्तानी आदमी को सुपुर्दगी के दौरान बड़ी मात्रा में जूस के डिब्बे ले जाने में मदद की, जबकि उन डिब्बों को माल गोदाम में जमा करना था।
उन लोगों ने बाद में उस जूस को बेच दिया, जबकि माल गोदाम के रखवाले ने इस सांठ-गांठ से 10,800 दिरहम की रकम प्राप्त की। उसने प्राप्तियों और बिलों पर हस्ताक्षर किया कि माल वितरित किया गया और गोदाम में जमा कर दिया गया। अदालत ने तीनों दोषियों पर अलग-अलग 23,760 दिरहम का जुर्माना भी लगाया।