टाइम ट्रैवल में माहिर थे निकोला टेस्ला, अचानक गायब होकर लोगों को देते थे चकमा मामला पुणे (Pune) का है। ऑटो रिक्शा ड्राइवर्स की ईमानदारी से लोग काफी प्रभावित हैं और वे उनकी तारीफ कर रहे हैं। ऑटो चालकों का नाम अतुल टिलेकर और भारत भोसले है। बताया जाता है कि दोनों पुणे के रेलवे स्टेशन के पास सवारियों का इंतजार कर रहे थे। इसी दौरान उन्हें पास के पार्किंग बूथ (parking booth) में यह बैग मिला। उन्होंने बैग खोलकर देखा तो वे हैरान रह गए क्योंकि वो सोने के गहनों से भरा हुआ था।
दोनों ने बैग को उसके असली मालिक तक पहुंचाने के लिए रेलवे स्टेशन पर तैनात पुलिसकर्मी को सौंप दिया। खोजबीन के बात पता चला कि बैग के मालिक दीपक चितराला हैं। उन्होंने बैग खोने की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी। चालक भोसले ने बताया कि बैग मिलने की खुशी में मालिक उन्हें बतौर इनाम कुछ रुपए दे रहे थे। हालांकि उन्होंने इसे लेने से मना कर दिया। इससे वे भावुक हो गए।