हॉट ऑन वेब

167 वर्ष पुराना है भारतीय रेल का इतिहास, जानें ब्रिटिश शासकों के क्यों डाली थी रेल की नींव

भारत में 16 अप्रैल सन 1853 में हुई थी ट्रेन की शुरुआत
बोरीबंदर स्टेशन से किया था सफर शुरू
करीब 400 यात्रियों ने किया था सफर

Apr 16, 2019 / 11:38 am

Priya Singh

167 वर्ष पुराना है भारतीय रेल का इतिहास, जानें ब्रिटिश शासकों के क्यों डाली थी रेल की नींव

नई दिल्ली। भारतीय रेल का इतिहास 167 वर्ष पुराना है। रेलगाड़ी की शुरुआत अंग्रेजों के शासनकाल से हुई थी। दुनिया में भारतीय रेलवे का नेटवर्क टॉप-5 की सूची में आता है। रोजगार देने की बात करें तो भारतीय रेलवे विभाग में करीब 15 लाख कर्मचारी काम करते हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं कि आज देश के कोने-कोने तक लोगों को पहुंचने वाली पैसेंजर रेल की शुरुआत कब हुई थी। भारतीय पैसेंजर ट्रेन की शुरुआत आज ही के दिन यानि 16 अप्रैल सन 1853 में हुई थी। देश में ब्रिटिश राज के समय ब्रिटिश शासकों ने अपनी प्रशासनिक सुविधा के लिए देश में रेल की नींव डाली थी। देश की पहली रेल 18वीं सदी में चलाई गई थी। यह वह दौर था जब छत्रपति शिवाजी टर्मिनस ( Chhatrapati Shivaji Terminus ) बोरीबंदर ( Bori Bunder ) स्टेशन हुआ करता था।

क्यों होता है ट्रेन के पीछे एक्स का निशान, ज्यादातर लोगों को नहीं पता इसका जवाब

16 अप्रैल 1853 करीब दोपहर के तीन बजकर 35 मिनट का समय था जब पहली रेल ने बोरीबंदर स्टेशन से ठाणे का सफर शुरू किया था। इस ट्रेन में लगभग 400 यात्रियों ने सफर किया था। इस पहली ट्रेन को भाप के इंजन की मदद से चलाया गया था। इसके लिए ब्रिटिश सरकार ने ब्रिटेन से सुल्तान, सिंधु और साहिब नाम के तीन भाप के इंजन मंगवाए थे। 20 कोच वाली पहली रेलगाड़ी ने अपनी पहली यात्रा में 34 किलोमीटर का सफर तय किया था। इसी के साथ ग्रेट इंडियन पेनिनसुला रेलवे कंपनी ( Great Indian Peninsula Railway ) ने भारत की पहली रेलगाड़ी के लिए रेल लाइन बिछाने का काम किया था।

मैरी कॉम ने गाया लता जी का ये गाना हर कोई रह गया हैरान, वीडियो हो गया वायरल

Hindi News / Hot On Web / 167 वर्ष पुराना है भारतीय रेल का इतिहास, जानें ब्रिटिश शासकों के क्यों डाली थी रेल की नींव

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.