हॉट ऑन वेब

पब्जी न्यू वर्जन के लॉन्च होते ही 1 करोड़ लोगों ने किया डाउनलोड, जानें क्या है इसकी खासियत

पब्जी के लॉन्च के तीन दिन बाद ही 1 करोड़ लोगों ने किया डाउनलोड
डाउनलोड होने के बाद फ्री गेम्स के शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है पब्जी लाइट

Jul 31, 2019 / 12:54 pm

Priya Singh

नई दिल्ली। भारत में प्लेयर अननोन बैटलग्राउंड (पब्जी) का हलका वर्जन पब्जी लाइट अपनी लॉन्च के तीन दिन बाद ही प्ले स्टोर से 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड होने के बाद फ्री गेम्स के शीर्ष स्थान पर पहुंच गया है। चीन स्थित मूल कंपनी टेनसेंट ने मंगलवार को इस बात की घोषणा की। कंपनी ने एक बयान में कहा, “पब्जी ( pubg ) मोबाइल लाइट ( PUBG Mobile Lite ) की प्रसिद्धी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि भारतीय स्मार्टफोन ( smart phone ) बाजार के काफी सेगमेंट में ‘एंट्री-लेवल के स्मार्टफोन’ शामिल हैं। अब नए हलके लाइटर वर्जन के कारण इस सेगमेंट के लोग भी इस गेम को खेल सकेंगे, जिसे वह पहले नहीं खेल पाते थे।”

2GB से कम रैम वाले स्मार्टफोन में खेल सकते हैं PUBG Mobile Lite, भारत में हुआ लॉन्च

इस लाइटर वर्जन में पब्जी स्टाइल के प्ले की तरह ही 100 के बजाए 60 व्यक्ति एक मैप में खेल सकेंगे, जिससे गेम आखरी के 10 मिनट में और भी तेजी से काम करेगा।

मुंशी प्रेमचंद जयंती: कैसे और क्यों लगा प्रेमचंद के नाम के आगे ‘मुंशी’

गेम की एप 400 एमबी का स्पेस लेती है और 2 जीबी रैम से कम वाले डिवाइस से भी इसे खेला जा सकता है। पब्जी लाइट वर्जन का लक्ष्य सभी प्लेयरों को सुचारू रूप से बेहतर अनुभव प्रदान करना है। विवादास्पद गेम एप का मुख्य वर्जन 2017 में लॉन्च होने के साथ ही गूगल प्ले स्टोर से 10 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। पब्जी मोबाइल सीजन 8 पिछले हफ्ते रिलीज किया जा चुका है।

इनपुट-आईएएनएस

Hindi News / Hot On Web / पब्जी न्यू वर्जन के लॉन्च होते ही 1 करोड़ लोगों ने किया डाउनलोड, जानें क्या है इसकी खासियत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.