होशियारपुर

30 देशों के 500 विवि में आईआईटी रोपड़ को 47वां स्थान

‘द एशिया यूनिवर्सिटी रैकिंग 2020’ सूची में शीर्ष 50 संस्थाओं में किया स्थान हासिल
वर्ष 2008-09 में हुई थी स्थपाना, पहले से मौजूद प्रसिद्ध संस्थाओं से ऊंचा स्थान बनाया
कोविड-19, मधुमेह, कैंसर, नशीली दवाओं की लत, पराली, प्रदूषण को लेकर विशेष कार्य

होशियारपुरJun 04, 2020 / 02:51 pm

Bhanu Pratap

iit ropar

रोपड़ । भारतीय प्रोदयोगिकी संस्थान, रोपड़ ने द एशिया यूनिवर्सिटी रैकिंग 2020 सूची में शीर्ष 50 संस्थानों में नाम दर्ज करवाया है। इस वर्ष जारी हुई सूची के अनुसार आई. आई. टी रोपड़ ने 47वां स्थान हासिल किया है। इस सूची में 30 देशों की 500 यूनिवर्सिटियों को स्थान दिया गया है। आई. आई. टी रोपड़ ने इसी वर्ष फरवरी माह में द एमरजिंग इकॉनोमीज यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2020 में 63वें स्थान पर रहते हुए आई. आई. टी मद्रास के साथ स्थान साझा करते हुए पहली बार शीर्ष 100 संस्थानों की सूची में प्रवेश किया था। बताने योग्य है कि पंजाब राज्य के रूपनगर शहर में सतलुज नदी के किनारे पर 500 एकड़ भूमि पर वर्ष 2008 में यात्रा शुरू करने उपरांत आई. आई. टी. रोपड़ संस्था ने इस चुनौतीपूर्ण परन्तु शांत वातावरण में उल्लेखनीय परिसर विकसित किया है।
क्या कहते हैं निदेशक

आई. आई. टी रोपड़ के निदेशक प्रो. सरित कुमार दास ने कहा कि सूची में 47वें स्थान पर आने से आई. आई. टी रोपड़ के बढ़ रहे प्रभाव ने ज्ञान में योगदान, समाज में योगदान और राष्ट्र में योगदान के संकल्प को प्रमाणित कर दिया है। आई. आई. टी रोपड़ विश्वस्तर पर प्रतियोगी और स्थानीय रूप में प्रासंगिक होने के मिशन के साथ है। कोविड-19 महामारी के दौरान भी आई. आई. टी. रोपड़ इस महामारी का मुकाबला करने के लिए अग्रसर है, जो राष्ट्र के प्रति अपनी वचनबद्धता का सबूत है। प्रो. सरित कुमार दास ने कहा कि मुझे पूरा विस्वास है कि शिक्षा, खोज और उद्दमशीलता के क्षेत्रों में हमारी साहसी पहलकदमियां भविष्य में भी सफल नतीजे लेकर आएंगी और एक अग्रणी विश्वव्यापी अकादमिक संस्था के तौर पर उभरने में हमारी सहायता करेंगी। आईआईटी रोपड़ में 2100 विद्यार्थी, 180 फेकल्टी मेम्बर और 114 स्टाफ हैं।
प्रमुख उपलब्धियां

सेहत कर्मियों के लिए डोफिंग यूनिट (स्टेशन) और कोविड-19 संक्रमण रोकने के लिए नकारात्मक दबाव कक्ष को ईजाद करना

किराने का सामान, सब्जियां, पैकेटों और व्यक्तिगत सामान को स्टेरलाईज़ करने के लिए, यूवी -सी जर्मीसाईडल इरेडीएशन तकनीक अधारित एक सैनेटाईजिंग उपकरण को ईजाद करना
तीन किस्म की पी. पी. ई स्टेरलाईजेशन यूनिट का निर्माण

सेहत कर्मचारियों की कोविड 19 के मरीज़ों के वार्ड में यातायात घटाने के लिए रोबोटों के द्वारा दवाएं और भोजन प्रदान करना

फ्रंटलाइन सेहत कर्मचारियों की सुरक्षा हेतु कंटेनमैंट बाक्सों का निर्माण
कोविड-19 संदिग्धों की पहचान के लिए इंटेलीजेंट इनफ्रारेड विजन व्यवस्था

पराली प्रबंधन समाधान- पराली को ध्वनिक बोर्ड, पराली काटने वाली मशीन

वास्तविक समय में वाहन प्रदूषण की निगरानी के लिए यंत्र

कटाव एवं जंगरोधक कोटिंग
सामूहिक स्तरीय भावनाएं जांचना

नाखूनों से टाइप दो मधुमेह का पता लगाना

कैंसर का पता लगाने के लिए थर्मल इमेजिंग तकनीक

नशीली दवाओं की लतविरोधी टीकाकरण

वास्तविक समय में वाहन प्रदूषण की निगरानी के लिए यंत्र
यह रैंकिंग 13 प्रदर्शन संकेतकों पर आधारित है और सूची में संस्थान के सबसे उचित स्थान तक पहुंचने के लिए हरेक मुख्य तथ्यों को गंभीरता के साथ आंका जाता है जिस में शिक्षा, ज्ञान, ज्ञान तबादला और अंतरराष्ट्रीय दृष्टिकोण आदि विशेषताएं शामिल हैं।

Hindi News / Hoshiarpur / 30 देशों के 500 विवि में आईआईटी रोपड़ को 47वां स्थान

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.